Nishikant Dubey on Deoghar Airport: झारखंड में देवघर एयरपोर्ट (Deoghar Airport) की सुरक्षा में सेंध लगाने के आरोप में बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे (Nishikant Dubey) और मनोज तिवारी समेत 9 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है. अपने ऊपर केस दर्ज होने के बाद बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे भड़क गए हैं. देवघर हवाई अड्डे पर हवाई यातायात नियंत्रण (ATC) से कथित तौर पर जबरन मंजूरी लेने के आरोप में गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि नियमों का कोई उल्लंघन नहीं हुआ और सब कुछ समय पर किया गया.


बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि क्या सरकार एक सांसद के निर्देश पर काम करती है? एयरपोर्ट भारतीय हवाईअड्डा प्राधिकरण से संबंधित है, हवाई यातायात नियंत्रण मंजूरी की निगरानी नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) द्वारा की जाती है और सुरक्षा नागरिक उड्डयन ब्यूरो के अधीन है. तीनों अलग-अलग संस्थाएं हैं.


बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे भड़के


बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि इस मामले में एयरपोर्ट निदेशक के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज की गई. क्यों? क्योंकि उपायुक्त (डीसी) को पता था कि ये मामला हाईकोर्ट के सामने नहीं टिक सकता है, क्योंकि अगर कोई गलती हुई है या किसी नियम का उल्लंघन किया गया है या धमकी दी गई है तो इसके लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी के निदेशक जिम्मेदार होते हैं.


किसी नियम का नहीं हुआ उल्लंघन- निशिकांत दुबे


निशिकांत दुबे ने बताया कि एफआईआर में कहा गया है कि हम शाम 5:15 बजे एयरपोर्ट पहुंचे और शाम 5:25 बजे हम विमान के अंदर थे. स्थानीय सूर्यास्त का समय शाम 6:04 था, उसके बाद 20 मिनट में एक विमान ने उड़ान भरी, फिर किस नियम का उल्लंघन किया गया है? उन्होंने आगे कहा कि नियमों का कोई उल्लंघन नहीं हुआ और सब कुछ समय पर किया गया. 


मंजूनाथ भजंत्री पर लगाए आरोप


निशिकांत दुबे ने कहा कि एटीसी, एएआई, बीसीएएस और डीजीसीए मामला दर्ज नहीं कर रहे हैं, लेकिन डीसी देवघर मंजूनाथ भजंत्री कानूनों का हवाला दे रहे हैं. वह ऐसा क्यों कर रहे हैं? उन्होंने गलत हलफनामा दाखिल किया. सीसीटीवी फुटेज से पता चलता है कि मैं नंगे पांव जा रहा था, इसलिए मेरे बेटे ने मेरे जूते-चप्पल लेकर मेरा पीछा किया और मुझे वही पहनने के लिए कहा. मंजूनाथ भजंत्री ने जानबूझकर यह मामला दर्ज कराया है.


देवघर प्रशासन और बीजेपी सांसद आमने-सामने


बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे (Nishikant Dubey) ने कहा कि उनके और उनके परिवार के खिलाफ कुल 37 मामले दर्ज किए गए हैं. जितने मामले दर्ज करना चाहते हैं, दर्ज करें. मेरे और मेरे परिवार के खिलाफ कुल 37 मामले दर्ज किए गए हैं. न्याय के लिए यह लड़ाई जारी रहेगी. दरअसल दुमका (Dumka) में मृत छात्रा अंकिता के परिजनों से मिलने और उन्हें सहायता राशि देने सांसद निशिकांत दुबे समेत अन्य लोग देवघर एयरपोर्ट चार्टर्ड से पहुंचे थे. वापसी के दौरान हुए विवाद को लेकर अब देवघर जिला प्रशासन और बीजेपी सांसद आमने-सामने हैं.


ये भी पढ़ें:


Sambit Patra On Congress: गहलोत के बयान पर BJP का हमला, कहा, पीड़ित महिलाओं को बता रहे झूठा


Anant Ambani Covid Positive: उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी कोविड पॉजिटिव हुए, अस्पताल में भर्ती