Jharkhand Dhanbad News: झारखंड के धनबाद जिले में एक ग्लाइडर प्लेन उड़ान भरने के कुछ समय बाद ही क्रैश हो गया. बताया जा रहा है कुछ तकनीकी खराबी के कारण 500 मीटर दूरी के बाद ही अचानक नीचे गया और एक घर से टकरा गया. बरवाड़ा पुलिस ने बताया, इस हादसे में ग्लाइडर प्लेन के पायलट और 14 साल का बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना का वीडियो वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है प्लेन उड़ान भरने के 1 मिनट बाद ही क्रैश हो गया.


ये ग्लाइडर नीलेश कुमार नामक शख्स के घर के आगे के हिस्से पर जा गिरा. गनीमत रही कि परिवार का कोई सदस्य घायल नहीं हुआ, खेल रहे दो बच्चे बाल-बाल बच गए.



कैसे हुआ हादसा
ग्लाइडर प्लेन ने गुरुवार (23 मार्च) शाम करीब 5:30 बजे धनबाद के बरवाड़ा हवाई पट्टी से उड़ान भरी थी. उड़ान भरते ही प्लेन में कुछ तकनीकी खराबी हो गई और संतुलन बिगड़ गया. जिसके बाद प्लेन एक घर से टकरा गया. ग्लाइडर में तीन लोग मौजूद थे, जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पायलट के साथ एक यात्री भी था, जिसकी उम्र 14 साल बताई जा रही है. 


स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. नीलेश कुमार ने बताया, हादसे के वक्त परिवार के सदस्य घर के अंदर मौजूद नहीं थे, जब ग्लाइडर मकान से टकराया तो बच्चे बाहर खेल रहे थे, जिस वजह से सिर्फ मकान ही क्षतिग्रस्त हुआ है.


क्या है ग्लाइडर प्लेन
झारखंड में धनबाद शहर के लोगों को आसमान से शहर का नजारा दिखाने और हवाई सफर का आनंद देने के लिए के उद्देश्य से ग्लाइडर सेवा शुरू की गई थी. यहां एक प्राइवेट एजेंसी ग्लाइडर सेवा देती है. कई ग्लाइडर एजेंसियां हैं, जो धनबाद में लोगों के मनोरंजन के लिए अपनी सेवाएं देती है. हालांकि हादसे के बाद शहर के हवाई दौरे पर फिलहाल रोक दी गई है.


ये भी पढ़ें-
अब इस राज्य में है अमृतपाल? दो ऑटो-रिक्शा बदलकर लुधियाना से भागा, जानें कहां थी लास्ट लोकेशन