रांचीः अमित शाह ने कहा कि झारखंड में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सरकार बनने के बाद हम पिछड़ों को आरक्षण देने का काम करेंगे. चुनावी रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि हमारी सरकार बनने के बाद आदिवासी और दलित समाज का आरक्षण कम नहीं किया जाएगा. रैली के दौरान अमित शाह ने पीएम मोदी और रघुवर दास सरकार के विकास कार्यों को गिनाया.
अमित शाह ने कहा, ''आज मैं इस धरती से झारखंड के पिछड़े समाज के युवाओं से कहने आया हूं कि हमने अपने घोषणा पत्र में घोषणा की है कि हमारी सरकार बनने के बाद आदिवासी और दलित समाज का आरक्षण कम किये बगैर, हम पिछड़ों को आरक्षण देने का काम करेंगे.''
अमित शाह ने कहा कि वर्षों तक झारखंड के युवा लड़ते रहे लेकिन जब तक कांग्रेस का शासन रहा, तब तक झारखंड की रचना नहीं हुई. जब केंद्र में अटल जी की बीजेपी की सरकार आई, उन्होंने झारखंड का निर्माण किया.''
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए अमित शाह ने कहा, ''अटल जी ने झारखंड को बनाया है और मोदी जी ने झारखंड को संवारने और यहां विकास करने का काम किया है.''
रैली को संबोधित करते हुए रघुवर सरकार के कार्यों को गिनाया और कहा कि पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र में पहले बिजली कभी कभार आती थी, आज मैं गारंटी से कहता हूं कि 16 से 22 घंटे बिजली पूरे क्षेत्र को मिलती है.
अमित शाह पांचवे चरण के लिए होने वाले मतदान के लिए रैली को संबोधित करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने विपक्षी पार्टी के नेताओं पर जमकर हमला किया.
झारखंड चुनावः राहुल गांधी के 'रेप इन इंडिया' बयान पर आयोग ने राज्य के CEO से मांगी रिपोर्ट