पीएम मोदी पर हमलावर हेमंत सोरेन बोले, 'ये चुनाव बड़ा विचित्र रहा, एक चक्कर मेरी समझ में नहीं आया'
झारखंड विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत करते हुए हेमंत सोरेन ने इस जीत को जनता की जीत बताया और कहा कि जब एक मुख्यमंत्री अपनी सीट नहीं बचा पा रहा है तो सोचने की बात है.
नई दिल्ली: झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने चुनाव परिणाम आने के बाद प्रधानमंत्री पर निशाना साधा. एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए हेमंत सोरेन ने कहा कि यह जीत आम आदमी की जीत है. हमने स्थानीय मुद्दों पर यह चुनाव लड़ा था, जिसे जनता ने समर्थन दिया है.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री रघुवर दास को अलग रखकर नहीं देखा जा सकता है. क्योंकि लगातार इस बात का प्रचार किया जा रहा था कि डबल इंजन की सरकार चल रही है. ऐसे में अगर एक मुख्यमंत्री अपनी सीट भी नहीं बचा पा रहा है तो यह सोचना ही होगा कि यह कितना सही था.
हेमंत सोरेन ने कहा कि यह चुनाव बड़ा ही विचित्र रहा. सरकार के केंद्र के सहयोगी दल यहां उनके खिलाफ चुनाव लड़ रहे थे, तो ये चक्कर मेरी समझ में नहीं आया और मैने इसे बड़ी गंभीरता से लिया और देखा. आगे की रणनीति पर हेमंत सोरेन ने कहा कि सभी सहयोगी दलों के साथ बैठकर ही आगे की रणनीति तैयार की जाएगी.
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हेमंत सोरेन का कहना था कि इस कानून को लेकर अभी सोशल मीडिया के माध्यम से ही जानकारी मिली है. देश में हो रहे प्रदर्शनों को देखते हुए ही राज्य में इस कानून को लेकर निर्णय लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि ये कानून राज्य हित में है या नहीं इसका पता लगाने के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा.