एक्सप्लोरर
Advertisement
Jharkhand Exit Poll LIVE Updates: झारखंड में इस बार बीजेपी सरकार नहीं बनने के आसार, कांग्रेस गठबंधन की बल्ले बल्ले
LIVE
Background
JharkhandExitPoll: झारखंड के विधानसभा चुनाव खत्म हो चुके हैं और अब राज्य में नई सरकार किसकी बनेगी इसका फैसला 23 दिसंबर को होगा. एबीपी न्यूज ने सी वोटर के साथ मिलकर एग्जिट पोल कराया है जिसके जरिए आप अंदाजा लगा सकते हैं कि झारखंड में सत्ता की चाबी किसके हाथ लगेगी. राज्य में बीजेपी की सत्ता बरकरार रहेगी या कांग्रेस, जेएमएम के हाथ मुख्यमंत्री की कुर्सी आएगी.
21:42 PM (IST) • 20 Dec 2019
इस एग्ज़िट पोल की अगर बात करें तो 2014 के मुकाबले बीजेपी को पांच सीटों का नुकसान होता दिख रहा है. वहीं जेवीएम को पांच सीटों का नुकसान हो रहा है, पिछले विधानसभा चुनाव में उसने आठ सीटें जीती थीं. AJSU ने पिछली बार भी पांच सीटें जीती थीं और इस बार भी उसके खाते में पांच सीटें जा सकती हैं. पिछली बार छह सीटें जीतने वाली कांग्रेस को इस बार 10 सीटें मिल रही हैं. यानी उसे चार सीटों का फायदा हो रहा है. जेएमएम को भी इस बार चार सीटों का फायदा होता नज़र आ रहा है.
21:15 PM (IST) • 20 Dec 2019
गौरतलब है कि साल 2014 के चुनाव में बीजेपी को 37 सीटें मिली थीं. कांग्रेस को 6 सीटों से संतुष्ट होना पड़ा था. आजूस को पांच सीटों पर जीत हासिल हुई थी, जबकि जेवीएम को आठ सीटे मिली थीं. इसके अलावा जएमएम ने 19 सीटें जीती थीं. अन्य को भी 6 सीटे हासिल हुई थी. पिछले चुनाव में जेएमएम, कांग्रेस और जेवीएम गठबंधन को 33 सीटें हासिल हुई थीं. बीजेपी और आजसू के गठबंधन को 42 सीटों पर जीत मिली थी.
21:03 PM (IST) • 20 Dec 2019
झारखंड में विधानसभा की 81 सीटें हैं. प्रदेश में बहुमत के लिए 41 सीटों की जरूरत है. लेकिन इस बार के एग्ज़िट पोल में कोई भी पार्टी अकेले दम पर बहुमत के आंकड़े को छूती नज़र नहीं आ रही है. बता दें कि एग्ज़िट पोल के फाइनल आंकड़े में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
20:51 PM (IST) • 20 Dec 2019
20:51 PM (IST) • 20 Dec 2019
आपको बता दें कि एबीपी न्यूज़ और सी-वोटर के एग्ज़िट पोल के मुताबिक झारखंड में किसी की भी सरकार बनती नज़र नहीं आ रही है. किस पार्टी को सबसे ज्यादा और सबसे कम कितनी सीटें मिल सकती हैं इस पर नज़र डाले तो बीजेपी को 28 से 36 सीटे मिल सकती हैं. कांग्रेस को 31 से 39 सीटे मिलने का अनुमान है. इसके अलावा जेवीएम को 1 से 5 और आजसू को 3 से सात सीटे मिल सकती हैं. इन सबके अलावा अन्य को भी 4 से आठ सीटे मिलने की उम्मीद है. साफ कर दें कि ये सभी आंकड़े 3 बजे तक के सर्वे के आधार पर हैं.
Load More
Tags :
Jharkhand Election Latest News Jharkhand Election 2019 Exit Poll Jharkhand Election 2019 Exit Poll Live Updates Jharkhand Chunav Final Exit Poll Jharkhand Chunav 2019 Jharkhand Chunav 2019 Exit Poll Jharkhand Election 2019हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: News in Hindi
New Update
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट
Opinion