Jharkhand Election Result: झारखंड विधानसभा की 81 सीटों पर हुए चुनाव में वोटो की गिनती की जा रही है.इस वक्त के रुझानों की बात करें तो झारखंड में त्रिशंकु विधानसभा के आसार दिख रहे हैं. फिलहाल किसी भी राजनीतिक दल को बहुमत नहीं मिलता दिख रहा है.


इस वक्त कांग्रेस+ 35 सीटों पर रुझानों में आगे चल रही है तो वहीं भारतीय जनता पार्टी को  36 सीट मिलती दिख रही है. वहीं अन्य के खाते में 10 सीट जाती हुई दिख रही है. किसी भी दल को सरकार बनाने के लिए 41 सीटों की जरूरत है. किसी भी दल को बहुमत न मिलने की स्थिति में आजसू-JVM जैसे छोटे दल किंगमेकर बन सकते हैं.


झारखंड में 30 नवंबर से 20 दिसंबर तक पांच चरणों में मतदान हुआ था. बीजेपी जहां एक बार फिर सत्ता पर काबिज होने की उम्मीद कर रही है तो वहीं कांग्रेस, झारखंड मुक्ति मोर्चा और राष्ट्रीय जनता दल गठबंधन की नजर सत्ता पर दोबारा वापसी की है.


Jharkhand Election Results VIP Seats LIVE: दोनों सीटों से आगे चल रहे हैं हेमंत सोरेन, रघुवर दास भी जमशेदपुर ईस्ट से आगे


Jharkhand Election Results: शुरुआती रुझानों में महागठबंधन ने बहुमत हासिल किया, बीजेपी को बड़ा झटका