JMM-कांग्रेस गठबंधन को रुझान में बहुमत, हेमंत सोरेन बोले- आज जनता की सेवा के लिए संकल्प का दिन है
झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के नेता हेमंत सोरेन ने कहा कि इस राज्य के लिए नया अध्याय शुरू होगा. चाहे किसी भी वर्ग समुदाय से हो, किसान, मजदूर, महिला हर एक के लिए काम किया जाएगा.
Jharkhand election results 2019: झारखंड विधानसभा चुनाव में कांग्रेस-जेएमएम-आरजेडी गठबंधन के हाथों बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा है. अब झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) नेता हेमंत सोरेन का मुख्यमंत्री बनना तय माना जा रहा है. सोरेन ने कहा कि जनता ने स्पष्ट जनादेश दिया है, आज जनता की सेवा के लिए संकल्प का दिन है, जनता का आभार व्यक्त करते हैं.
हेमंत सोरेन ने आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और जेएमएम कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा, ''जेएमएम-कांग्रेस-आरजेडी गठबंधन के नेता रणनीति बनाने के लिए जल्द ही बैठक करेंगे.''
उन्होंने, ''इस राज्य के लिए नया अध्याय शुरू होगा. चाहे किसी भी वर्ग समुदाय से हो, किसान, मजदूर, महिला हर एक के लिए काम किया जाएगा.'' राज्य की 81 सदस्यीय विधानसभा में सरकार गठन के लिए 41 सीटों की जरूरत होती है. कांग्रेस-जेएमएम-आरजेडी गठबंधन 42 सीट पर आगे है. बीजेपी ने दो सीट पर जीत दर्ज की है और 27 सीट पर आगे है.
बीजेपी-27 सीट पर आगे और 2 पर जीती कांग्रेस- 13 सीट पर आगे जेएमएम-28 सीट पर आगे आरजेडी- 1 सीट पर आगे आजसू- एक पर जीती और दो पर आगे निर्दलीय- दो सीट पर आगे जेवीएम- तीन सीट पर आगे
विधानसभा चुनाव में जमशेदपुर पूर्व सीट से बीजेपी उम्मीदवार और मुख्यमंत्री रघुवर दास पीछे चल रहे हैं. उन्हें बीजेपी के बागी नेता सरयू राय कड़ी चुनौती दे रहे हैं. विपक्षी गठबंधन के नेता हेमंत सोरेन बरहैट और दुमका, दोनों सीटों पर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वियों से आगे चल रहे हैं. पूर्व उपमुख्यमंत्री और आजसू पार्टी के अध्यक्ष सुदेश महतो अपनी पारंपरिक सीट सिल्ली पर झामुमो उम्मीदवार सीमा देवी से 12,515 वोटों से आगे चल रहे हैं.
Jharkhand Results: झारखंड में जेएमएम-कांग्रेस-आरजेडी गठबंधन जीत के करीब, ममता बनर्जी ने दी बधाई
रघुवर दास ने ली हार की जिम्मेदारी, कहा-जनता ने जो जनादेश दिया उसका स्वागत करता हूं