रांची: झारखंड में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को करारी हार का सामना करना पड़ा है. मुख्यमंत्री रघुवर दास भी रुझानों में बीजेपी के बागी नेता सरयू राय से जमशेदपुर पूर्व सीट से काफी पीछे छूट चुके हैं. पार्टी और खुद की हार की जिम्मेदारी लेते हुए रघुवर दास ने कहा कि जनता ने जो जनादेश दिया है उसका स्वागत है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि अभी अंतिम आंकड़े आने बाकी हैं.


उन्होंने कहा, ''राज्य की सवा 3 करोड़ लोगों का धन्यवाद. 5 साल पूरी ईमानदारी से काम करने का प्रयास किया. यदि बीजेपी चुनाव हारती है तो ये मेरी हार है.'' झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए सुबह आठ बजे से गिनती जारी है. मतगणना के शाम चार बजे तक के रुझानों के मुताबिक, बीजेपी 27 सीटों पर आगे है. वहीं कांग्रेस-जेएमएम-आरजेडी गठबंधन 46 सीटों पर आगे चल रही है.


झारखंड में कौन कितनी सीटों पर है आगे?
जेएमएम-28
बीजेपी-27
कांग्रेस-13
आरजेडी-3
एनसीपी-1
जेवीएम-3
आजसू-3
सीपीआईएमएल-1
निर्दलीय-2


2014 के नतीजे
बीजेपी-37
AJSU- 5
जेवीएम-8
जेएमएम- 19
कांग्रेस-6
अन्य- 6


बीजेपी 2000 में झारखंड के गठन होने के बाद से पहली बार विधानसभा चुनाव अपने बूते लड़ रही है. बीजेपी और उसकी सहयोगी आजसू पार्टी सीट बंटवारे के मुद्दे पर अपने मतभेदों को दूर नहीं कर पाई और इस बार उनका गठबंधन नहीं हो सका. राज्य की 81 सदस्यीय विधानसभा में सरकार गठन को साधारण बहुमत के लिए किसी गठबंधन या दल को 41 सीटों की जरूरत होगी.


रघुवर दास सीएम नहीं बनेंगे, जरूरत हुई तो गठबंधन को समर्थन दूंगा: सरयू राय


विपक्षी गठबंधन के नेता हेमंत सोरेन बरहैट और दुमका, दोनों सीटों पर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वियों से आगे चल रहे हैं. सीपी सिंह और अनिल कुमार बावरी सहित बीजेपी के कई मंत्री आगे चल रहे हैं लेकिन राज पालीवार पीछे हो गये हैं. निर्वतमान विधानसभा अध्यक्ष एवं भाजपा उम्मीदवार दिनेश उरांव भी मधुपुर सीट पर पीछे चल रहे हैं.


पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं आजसू पार्टी के अध्यक्ष सुदेश महतो अपनी पारंपरिक सीट सिल्ली पर जेएमएम उम्मीदवार सीमा देवी से 12,515 वोटों से आगे चल रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री और जेवीएम (प्रजातांत्रिक) प्रमुख बाबूलाल मरांडी धनवार सीट पर भाकपा-एमएल (लिबरेशन) उम्मीदवार राज कुमार यादव से 10,252 वोटों से आगे हैं.


एनडीए में शामिल जेडीयू और एलजेपी अपने-अपने बूते चुनाव लड़ रहे हैं लेकिन उनका कोई उम्मीदवार किसी भी सीट पर आगे नहीं है. बीजेपी 79 सीटों पर चुनाव लड़ रही है और एक सीट पर उसने एक निर्दलीय उम्मीदवार का समर्थन किया है और महतो के खिलाफ उम्मीदवार नहीं उतारा. चुनाव पूर्व समझौते के तहत जेएमएम ने 43, कांग्रेस 31 और आरजेडी ने सात सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे. जेवीएम (प्रजातांत्रिक) सभी 81 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.


Jharkhand Election Results 2019: BJP को बड़ा झटका, कांग्रेस-JMM गठबंधन बहुमत के पार