Jharkhand Election Results: इन पांच सीटों पर BJP-JMM के बीच कांटे की टक्कर, 500 से कम है वोटों का मार्जिन
सभी 81 निर्वाचन क्षेत्रों पर चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझान के मुताबिक भाजपा 27 सीटों पर, 25 पर जेएमएम, 13 पर कांग्रेस, 5 पर आरजेडी, 4 पर जेवीएम (पी), एजेएसयू 3, बीएसपी 2 और सीपीआई (एमएल) 1 सीट पर आगे चल रही है.
Jharkhand Election Results: झारखंड विधानसभा के लिए हुए चुनावों की वोटों की गिनती जैसे बढ़ रही है, उम्मीदवारों के साथ समर्थकों की धड़कनें तेज होती जा रही है. कुछ सीटें ऐसी हैं जहां जीत हार का फासला बहुत ही कम है. अब तक के के रुझानों में कांग्रेस को बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है. लेकिन इनमें कुछ सीटें ऐसी हैं जहां वोटों का मार्जिन 500 से कम है. दोनों प्रमुख पार्टियों भारतीय जनता पार्टी और झारखंड मुक्ति मोर्चा के बीच कांटे की टक्कर हैं.
सुबह 11.30 तक चुनाव आयोग के नतीजों के मुताबिक-
बिशुनपुर सीट पर बीजेपी और जेएमएम के बीच सिर्फ 121 वोटों का अंतर है. बीजेपी की तरफ से अशोक ओरान और जेएमएम की तरफ से चमरा लिंडा किस्मत आजमा रहे हैं.
बोरियो सीट पर बीजेपी और जेएमएम के बीच 179 वोटों का मार्जिव हैं. बीजेपी की तरफ से सूर्य नारायण हंडसा और जेएमएम की तरफ से लॉबिन हेमब्राम की किस्मत दांव पर है.
हुसैनाबाद सीट पर एनसीपी और बीएसपी के बीच कांटे की टक्कर है. यहां दोनों पार्टियों के बीच सिर्फ 394 वोटों का अंतर है.एनसीपी की तरफ से कमलेश कुमार सिंह और बीएसपी की तरफ से शेर अली मैदान में हैं.
निरसा सीट पर बीजेपी और जेएमएम के बीच सिर्फ 4 वोटों का अंतर है. बीजेपी की तरफ से अपर्णा सेन गुप्ता और जेएमएम की तरफ से अशोक मंडल किस्मत आजमा रहे हैं. रहे हैं.
राजमहल सीट पर बीजेपी और जेएमएम के बीच 263 वोटों का मार्जिन है. बीजेपी की तरफ से अनंत कुमार ओझा और जेएमएम की तरफ से किताबुद्दीन शेख मैदान में हैं.
Jharkhand Election Results: हेमंत सोरेन का सीएम बनना लगभग तय, ऐसे बनेगी सरकार