Jharkhand election results 2019: झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजों से बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. झारखंड में जेएमएम-कांग्रेस-आरजेडी गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. सत्ताधारी बीजेपी के लिए बहुमत का आंकड़ा जुटाना दूर की कौड़ी साबित हुआ और पार्टी का 'अबकी बार 65 पार' का सपना फेल हो गया.


सूबे में 81 सीटें हैं और सरकार बनाने के लिए 41 सीट की जरूरत है. इलेक्शन कमीशन के आंकड़ों के मुताबिक, बीजेपी 25 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है. इस चुनाव में बीजेपी को 12 सीट का नुकसान होता दिख रहा है. 2014 के चुनाव में बीजेपी ने 37 सीटों पर कब्जा जमाया था. आजसू पार्टी दो सीट पर जीत हासिल कर चुकी है.


जेएमएम 30 सीटों पर जीत चुकी है और उसकी सहयोगी कांग्रेस 16 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है. आरजेडी ने एक सीट पर कब्जा जमाया है. बता दें कि जेएमएम-कांग्रेस-आरजेडी गठबंधन कर चुनाव लड़ी हैं और इस तरह गठबंधन के हाथ 47 सीटें लग चुकी हैं जो बहुमत के आंकड़े से काफी ज्यादा हैं. गठबंधन की तरफ से तय फॉर्मूले के मुताबिक, जेएमएम नेता हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री बनेंगे. वहीं एनसीपी एक, जेवीएम तीन, सीपीआईएमएल एक और निर्दलीय दो सीट पर जीत हासिल कर चुके हैं. इस तरह सभी 81 सीटों को देखें तो ये परिणाम सामने आया है.


बीजेपी-25
कांग्रेस-जेएमएम-आरजेडी-47
जेवीएम-3
अन्य-6


वहीं 2014 के नतीजों पर नजर डालें तो
बीजेपी-37
AJSU- 5
जेवीएम-8
जेएमएम- 19
कांग्रेस-6
अन्य- 6


वोट प्रतिशत को देखें तो
झारखंड विधानसभा के चुनावी नतीजों को देखें तो बीजेपी का वोट शेयर 33.4 फीसदी रहा है और जेएमएम ने कुल 18.7 फीसदी वोट शेयर पर कब्जा जमाया है. कांग्रेस पार्टी ने 13.9 फीसदी वोट शेयर के साथ इस बार अपनी सीटों में अच्छा खासा इजाफा किया है. पार्टी ने इस बार 16 सीटें जीतीं जबकि 2014 के चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने सिर्फ 6 सीटों पर जीत हासिल की थी.


हेमंत सोरेन ने जताया आभार
हेमंत सोरेन ने झारखंड की जनता का आभार जताया और कहा कि उनके लिए ये नए संकल्प का दिन है. हेमंत सोरेन ने कहा कि आज हमारे लिए जनता की सेवा के लिए संकल्प का दिन है उन्होंने कहा कि आज राज्य में जो परिणाम आए हैं, वे हम सभी के लिए उत्साहजनक हैं. जनता का जनादेश स्पष्ट है. आज राज्य में आया जनादेश झारखंड के इतिहास में नया अध्याय साबित होगा. यह यहां मील का पत्थर साबित होगा.