Jharkhand Election Results 2019: झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजों की तस्वीर लगभग साफ हो गई है. राज्य में झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. अब ऐसे में झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से सीएम पद के उम्मीदवार हेमंत सोरेन राज्य के नए मुख्यमंत्री हो सकते हैं. हेमंत सोरेन झारखंड की राजनीति में बड़ा नाम है. उनकी गिनती झारखंड के कद्दावर नेताओं में होती है.
38 वर्षीय हेमंत शिबू सोरेन के बेटे हैं. हेमंत का जन्म 10 अगस्त 1975 को रामगढ़ जिले के सुदूर नेमरा गांव में हुआ था. उनके दो बेटे हैं, उनका नाम निखिल और अंश हैं. जबकि उनकी पत्नी कल्पना सोरेन निजी स्कूल की संचालक हैं.
इनका राजनीति में आने का किस्सा भी दिलचस्प है. उनकी मां रूपी सोरेन उन्हें इंजीनियर बनाना चाहती थीं लेकिन किस्मत और हेमंत को कुछ और ही करना था. उन्होंने 12वीं तक ही पढ़ाई की और फिर इंजीनियरिंग में दाखिला तो लिया मगर बीच में ही पढ़ाई छोड़ दी. 2003 में उन्होंने छात्र राजनीति में कदम रखा. इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. हेमंत सोरेन 2009 में राज्यसभा के सदस्य चुने गए. बाद में उन्होंने दिसंबर 2009 में हुए विधानसभा चुनाव में संथाल परगना के दुमका सीट से जीत हासिल की और राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया.
इसके बाद जब 2010 में भारतीय जनता पार्टी के अर्जुन मुंडा की सरकार बनी तो समर्थन के बदले हेमंत सोरेने को उप मुख्यमंत्री बनाया गया था. हालांकि जनवरी 2013 को झामुमो की समर्थन वापसी के चलते बीजेपी के नेतृत्व वाली अर्जुन मुंडा की गठबंधन सरकार गिरी थी. 13 जुलाई 2013 को हेमंत सोरेन ने झारखंड के 9वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की. 28 साल की उम्र में हेमंत सोरेन झारखंड के मुख्यमंत्री बने.
इस बार भी किया गठबंधन
हेमंत सोरेन ने कांग्रेस और आरजेडी के साथ झारखंड चुनाव के लिए इस बार महागठबंधन बनाया था, जो सफल होता दिख रहा है. 2014 के विधानसभा चुनाव में हेमंत सोरेन को झटका लगा था, दुमका सीट से बीजेपी लुईस मरांडी के हाथों उन्हें शिकस्त मिली थी. लेकिन हेमंत सोरेन बरहेट से जीत दर्ज करने में कामयाब रहे थे. इस चुनाव में भी दोनों सीट से मैदान में उतरे हैं.
यह भी पढ़ें
Jharkhand Election Results: हेमंत सोरेन का सीएम बनना लगभग तय, ऐसे बनेगी सरकार