Jharkhand results: राहुल गांधी ने गठबंधन दलों को दी बधाई, प्रियंका बोलीं- जनता ने BJP को जवाब दिया
झारखंड चुनाव में जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी गठबंधन को पूर्ण बहुमत मिला है. गठबंधन की जीत पर कांग्रेस नेता ने पार्टी नेताओं को बधाई दी है.
नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को झारखंड में विपक्षी गठबंधन की जीत को ‘निर्णायक जीत’ बताया और सहयोगी दलों, पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को बधाई दी. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘झारखंड में हमारे गठबंधन की निर्णायक जीत पर कांग्रेस पार्टी और हमारे गठबंधन सहयोगियों, कार्यकर्ताओं और नेताओं को बधाई.’’
प्रियंका गांधी ने जीत के बहाने बीजेपी को आड़े हाथों लिया. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ''जनता रोजगार, रोटी, जल, जंगल, जमीन, खेती और व्यापार पर सरकार से सुनना चाहती है. लेकिन बीजेपी ने अपनी फेल राजनीति को छिपाने के लिए फूट डालने की पूरी कोशिश की. आज जनता का जवाब आया है. महागठबंधन के सभी साथियों को बधाई. हेमंत सोरेन जी को बधाई. कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बधाई और प्यार.''
जनता रोजगार, रोटी, जल, जंगल, जमीन, खेती और व्यापार पर सरकार से सुनना चाहती है। लेकिन भाजपा ने अपनी फेल राजनीति को छिपाने के लिए फूट डालने की पूरी कोशिश की। आज जनता का जवाब आया है। महागठबंधन के सभी साथियों को बधाई। हेमंत सोरेन जी को बधाई। कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बधाई और प्यार।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) December 23, 2019
झारखंड में जेएमएम-कांग्रेस-आरजेडी गठबंधन 81 सदस्यीय विधानसभा में लगभग 46 सीट जीत कर स्पष्ट बहुमत हासिल करता नजर आ रहा है. दूसरी तरफ, बीजेपी सिर्फ 25 सीटें जीतने की ओर अग्रसर है.
रात के 9 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, 57 सीटों पर हार-जीत के फैसले हो चुके हैं. वहीं 24 सीटों पर वोटों की गिनती जारी है. बीजेपी ने 18 सीटों पर जीत दर्ज की है और 7 पर आगे है. कांग्रेस 11 सीट जीती है और पांच पर आगे है. जेएमएम 22 पर जीती है और आठ पर आगे है. आरजेडी ने एक सीट पर जीत दर्ज की है. दो सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. दो सीट पर आजसू ने जीत दर्ज की है.
रघुवर दास ने ली झारखंड चुनाव में हार की जिम्मेदारी, केंद्रीय नेतृत्व का किया बचाव
पीएम मोदी ने हेमंत सोरेन को दी बधाई, कहा- बीजेपी आने वाले समय में झारखंड की सेवा करती रहेगी