Jharkhand Election Results: हेमंत सोरेन ने लिया पिता से आशीर्वाद, साइकिल चलाकर दिए गठबंधन में बैलेंस के संकेत
इसी बीच गठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हेमंत सोरेन अपने पिता और पूर्व मुख्यमंत्री सीबू सोरने से मिले हैं. उन्होंने पिता का पैर छूकर उनसे आशीर्वाद लिया
![Jharkhand Election Results: हेमंत सोरेन ने लिया पिता से आशीर्वाद, साइकिल चलाकर दिए गठबंधन में बैलेंस के संकेत Jharkhand Election Results Updates Hemant soren meet his father Shibu Soren Jharkhand Election Results: हेमंत सोरेन ने लिया पिता से आशीर्वाद, साइकिल चलाकर दिए गठबंधन में बैलेंस के संकेत](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/12/23155109/Hemant-Soren-Cycle1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव परिणाम के लिए मतों की गिनती जारी है. दोपहर बाद तीन बजे तक के रुझानों में महागठबंधन को पूर्ण बहुमत मिलता हुआ दिख रहा है. बीजेपी को यहां बड़ा झटका लगा है. पार्टी तीन बजे तक 24 सीटों पर आगे है जबकि जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी गठबंधन 45 सीटों पर आगे है.
रुझानों में बहुमत मिलने के बाद जेएमएम-कांग्रेस गठबंधन अंतिम परिणाम में भी जीत को लेकर आश्वस्त है. इसी बीच गठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हेमंत सोरेन अपने पिता और पूर्व मुख्यमंत्री सीबू सोरने से मिले हैं. उन्होंने पिता का पैर छूकर उनसे आशीर्वाद लिया. इसके बाद हेमंत सोरेन साइकिल चलाते हुए भी दिखे.
इससे पहले बता दें कि हेमंत सोरेन इस बार दो सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़े थे. रुझानों में वह दोनों ही सीटों पर आगे चल रहे हैं. वहीं, प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री रघुवर दास जमशेदपुर पूर्व सीट से पीछे चल रहे हैं.
बता दें कि झारखंड में विधानसभा की 81 सीटें हैं. यहां सरकार बनाने के लिए 41 सीटों की जरूरत है. पिछले विधानसभा चुनाव की बात करें तो बीजेपी 37 सीट जीतकर ऑल झारखंड स्टूडेंट यूनियन (AJSU) के साथ सरकार बनाई थी. AJSU को 2014 के विधानसभा चुनाव में पांच सीटों पर जीत दर्ज मिली है. 2014 में झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) को 19, कांग्रेस को 6 और अन्य को 6 सीटें मिली थी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)