Jharkhand Election Results: कांग्रेस गठबंधन को 47, बीजेपी को 25 और JVM को 3 सीटें, रघुवर दास भी हारे

Jharkhand Election Results: झारखंड की 81 विधानसभा सीटों के रिजल्ट आज घोषित हो रहे हैं. रुझानों के मुतााबिक कांग्रेस गठबंधन ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. राज्य में सरकार बनाने के लिए 41 सीटें जीतना जरूरी है जबकि गठबंधन 45 सीटों पर आगे है. रुझानों में सत्ताधारी BJP कांग्रेस गठबंधन से बहुत पीछे 26 सीटों पर जीतती दिख रही है. बता दें कि विधानसभा चुनाव की कुल 81 सीटों पर 1216 उम्मीदवार मैदान में हैं. विधानसभा चुनाव रिजल्ट से जुड़ी पल-पल की खबरों के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज़ के साथ.

ABP News Bureau Last Updated: 24 Dec 2019 12:17 AM
झारखंड के सीएम रघुवर दास ने राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. वो पहले ही अपनी पार्टी की हार स्वीकार कर चुके हैं और उन्होंने शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि अगर बीजेपी हारती है तो ये मेरी जिम्मेदारी है. उन्होंने राज्य की सवा तीन करोड़ जनता का आभार भी व्यक्त किया था और कहा था कि उन्होंने 5 साल पूरी ईमानदारी से काम करने का प्रयास किया.
हेमंत सोरेन ने कहा कि देश में बीजेपी के खिलाफ गुस्सा है और झारखंड के सीएम रघुवर दास ने सत्ता का गलत इस्तेमाल किया. हमने क्षेत्रीय मुद्दों पर काम किया जिसका हमें फायदा मिल पाया है और जनता ने हम पर विश्वास जताया है.
बीजेपी अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि हम झारखंड की जनता द्वारा दिये गये जनादेश का सम्मान करते हैं. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि बीजेपी को 5 वर्षों तक प्रदेश की सेवा करने का जो मौका दिया था उसके लिए हम जनता का हृदय से आभार व्यक्त करते हैं. बीजेपी निरंतर प्रदेश के विकास के लिए कटिबद्ध रहेगी. सभी कार्यकर्ताओं का उनके अथक परिश्रम के लिए अभिनंदन.
हेमंत सोरेन ने कहा कि जनता ने जो विश्वास हम पर दिखाया उसके लिए मतदाताओं का आभार जताता हूं. मेरे लिए आज का दिन संकल्प लेने का दिन है और मैं सहयोगियों के विश्वास के लिए भी धन्यवाद देता हूं. झारखंड में आज से नया अध्याय शुरू हो रहा है और मैं लालू प्रसाद यादव, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी जी का आभार जताता हूं. ये जीत महागठबंधन की जीत है.
झारखंड में जेएमएम के शानदार प्रदर्शन के बाद हेमंत सोरेन का मुख्यमंत्री बनना तय है. हेमंत सोरेन प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं और उन्होंने कहा कि जो अभी तक चुनावों में जो रुझान सामने आया है वो निश्चित रूप से जेएमएम के लिए झारखंड की जनता का विश्वास दिखाता है. जनता ने स्पष्ट जनादेश दिया है और इसके लिए झारखंड की जनता का आभार जताता हूं.

झारखंड के सीएम रघुवर दास ने चुनावी नतीजों और रुझानों पर कहा है कि मैं जनादेश का स्वागत करता हूं. हमारी सरकार ने पूरे पांच साल ईमानदारी से काम करने की कोशिश की. मैं सवा तीन करोड़ जनता का धन्यवाद करता हूं, हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि सभी नतीजे आना अभी बाकी हैं. बता दें कि जमशेदपुर ईस्ट सीट से सीएम रघुवर दास निर्दलीय उम्मीदवार सरयू राय से 7856 वोटों से पीछे चल रहे हैं. रघुवर दास ने ये भी कहा कि राज्य में बीजेपी हारती है तो ये मेरी जिम्मेदारी है.
झारखंड के सीएम रघुवर दास नतीजों के रुझान में और पिछड़ गए हैं. 84वें राउंड के वोटों की गिनती के बाद रघुवर दास निर्दलीय उम्मीदवार सरयू राय से 7000 से कुछ अधिक वोटों से पीछे चल रहे हैं. वहीं मुख्यमंत्री रघुबर दास रांची भाजपा कार्यालय पहुंचे हैं. फिलहाल वो कार्यालय के तीसरी मंजिल में मौजूद हैं और अपने कुछ पदाधिकारियों के साथ मीटिंग कर रहे हैं.
दोपहर तीन बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, कांग्रेस-जेएमएम और आरजेडी गठबंधन रुझान में आगे है और पूर्ण बहुमत हासिल करता दिख रहा है. बीजेपी मात्र 26 सीटों पर आगे है. जेएमएम 26, कांग्रेस 14, आरजेडी 4 सीटों पर आगे है. तीनों की कुल संख्या 44 हो गई है. सरकार बनाने के लिए सूबे में 41 सीटों की जरूरत है.
हेमंत सोरेन अपने पिता शिबू सोरेन के आवास पहुंचे हैं. बता दें कि जेएएम-कांग्रेस-आरजेडी गठबंधन बीजेपी को पीछे छोड़ जीत दर्ज करती दिख रही है.
जमशेदपुर (पूर्व) विधानसभा सीट से झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास को लगभग पांच हजार मतों से पीछे छोड़ने के बाद सरयू राय ने दो टूक कहा कि अब राज्य में रघुबर दास मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे और जेएएम-कांग्रेस-आरजेडी गठबंधन की ही सरकार बनने की संभावना है जिसकी स्थिरता के लिए आवश्यक होने पर वह स्वयं उसका समर्थन कर सकते हैं.
झारखंड में बीजेपी के तीन बड़े नेता पीछे चल रहे हैं. मुख्यमंत्री, स्पीकर और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सभी नेता अपनी-अपनी सीटों से पीछे हैं.
झारखंड के रुझानों के आंकड़े में एक बार फिर बदलाव आया है. बीजेपी की बढ़त आगे निकल कर 31 पर पहुंच गया है. वहीं कांग्रेस गठबंधन रुझानों में बहुमत से फिसलकर 40 पर आ गया है. वहीं अन्य ने 10 पर बढ़त बनायी हुई है.
जमशेदपुर पूर्व सीट पर सीएम रघुबर दास निर्दलीय उम्मीदवार सरयू राय से पांच हजार वोटों से पीछे चल रहे हैं. अगर यह सीट बीजेपी हारती है तो राज्य के गठन से लेकर अब तक पहला मौका होगा जब यह सीट बीजेपी के हाथ से निकल जाएगी.
ताजा अपडेट: रुझानों में अब बीजेपी 30 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस गठबंधन 41 सीटों पर आगे है. वहीं जेवीएम और आजसू तीन-तीन सीटों पर आगे हैं. अन्य भी चार सीटों पर आगे चल रहे हैं.
झारखंड के मुख्यमंत्री रघुबर दास जमशेदपुर ईस्ट से करीब तीन हजार वोटों से पीछे चल रहे हैं. वहीं महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हेमंत सोरेने अपनी दोनों सीटों दुमका और बरहेट से आगे चल रहे हैं. बड़ी बात यह है कि पिछले चुनाव में सीएम रघुबर दास करीब 70 हजार वोटों से जीते थे.
जमशेदपुर ईस्ट से मुख्यमंत्री रघुबर दास पीछे चल रहे हैं. इस सीट से बीजेपी के बागी सरयु आगे चल रहे हैं. वहीं महागठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हेमंत सोरेन दुमका और बरहेट दोनों सीटों से आगे चल रहे हैं.
रुझानों के मुताबिक, झारखंड से मुख्यमंत्री रघुबरदास दास की विदाई तय है. महागठबंधन से हेमंत सोरेन राज्य के मुख्यमंत्री बन सकते हैं. हेमंत सोरेन पहले भी राज्य की गद्दी संभाल चुके हैं. अबतक रुझानों के मुताबिक, बीजेपी 28 और कांग्रेस गठबंधन 41 सीटों पर आगे है. वहीं जेवीएम चार, आजसू पांच और अन्य तीन पर बढ़त बनाए हुए हैं.
रुझानों में कांग्रेस 42 सीटों पर पहुंच गई है. वहीं बीजेपी सिर्फ 28 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. तस्वीर अब लगभग साफ हो चुकी है. इस बार झारखंड में हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री बनेंगे. महागठबंधन ने बीजेपी को पटखनी दे दी है.
बीजेपी को 27 सीट मिलता हुआ दिख रहा है. आजसू को तीन, बीएसपी को 1, सीपीएम को एक, झारखंड विकास मोर्चा को चार और आरजेडी को पांच सीटों पर बढ़त हासिल है. वहीं एक सीट पर निर्दलीय उम्महीदवार लीड कर रहा है. इन आंकड़ों को देखें तो कांग्रेस प्लस को बहुमत का आंकड़ा जो 41 सीटों का है वह आसानी से मिलता हुआ दिख रहा है.
झारखंड विधानसभा के सभी 81 सीटों के रुझान सामने आ गए हैं. कांग्रेस और जेएमएम गठबंधन को बहुमत मिलता दिख रहा है. आयोग की वेबसाइट्स के मुताबिक इस वक्त झारखंड मुक्ती मोर्चा सबसे ज्य़ादा सीटों के साथ लीड कर रही है. JMM को 25 सीटों पर बढ़त मिली है. वहीं कांग्रेस 13 सीटों पर आगे चल रही है.
झारखंड में बढ़त बनाने और बहुमत का आंकड़ा पार करने के बाद राजधानी दिल्ली में कांग्रेस नेताओं ने एक-दूसरे को लडडू खिलाकर जश्न मनाया है.
अभी तक जारी रुझानों के मुताबिक, कांग्रेस गठबंधन 38 सीटों पर आगे चल रहा है. वहीं, बीजेपी 31 सीटों पर आगे है. बाकी दलों की बात करें तो जेवीएम चार सीटों, आजसू दो सीटों पर आगे हैं. अन्य के खाते में 6 सीटें जाती दिख रही हैं.
झारखंड में मुख्यमंत्री रघुबर दास जमशेदपुर पूर्व सीट से मात्र 342 वोटों से आगे चल रहे हैं. इसी सीट पर बीजेपी से अलग होकर निर्दलीय मैदान में उतरे सरयू राय पीछे चल रहे हैं. बता दें कि बीजेपी राज्य के गठन से लेकर अबतक लगातार इस सीट पर जीत रही है.

झारखंड में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दुमका सीट से पीछे चल रहे हैं. सोरेन झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से सीएम पद के उम्मीदवार भी हैं. दुमका के अलावा सोरेन बरहेट सीट से लड़ रहे हैं. जेएमएम बरहेट में राज्य के गठन से अभी तक एक बार भी बार हारी नहीं है.
इलेक्शन कमिशन की वेबसाइट ने अभी मात्र 56 सीटों पर रुझान जारी किए हैं. इन 56 सीटों पर जारी रुझान की बात करें तो भारतीय जनता पार्टी सबसे ज्यादा इस वक्त 19 सीटों पर आगे हैं. वहीं कांग्रेस आठ सीटों पर आगे है. वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा इलेक्शन कमिशन की वेबसाइट के मुताबिक 18 सीटों पर आगे चल रही है. आजसू को दो, बीएसपी को दो सीपीएस को एक, जेवीएस को एक और आरजेडी को चार सीटों पर बढ़त हासिल है.
झारखंड में हर मिनट बाजी पलटती हुई नज़र आ रही है. रुझानों के मुताबिक कांग्रेस गठबंधन ने एक बार फिर बहुमत हासिल कर लिया है. कांग्रेस गठबंधन 41 सीटों पर बीजेपी 29 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं जेवीएम चार, आजसू तीन और अन्य चार सीटों पर आगे हैं.
रुझानों में एक बार फिर बाजी पलटती हुई दिख रही है. रुझानों के मुताबिक कांग्रेस गठबंधन और बीजेपी के बीच फांसला बढ़ गया है. अब कांग्रेस गठबंधन 40 और बीजेपी 31 सीटों पर आगे हैं. वहीं, जेवीएम 3, आजसू तीन और अन्य चार सीटों पर आगे हैं.
झारखंड की सभी 81 सीटों के रुझान आ गए हैं. राज्य में त्रिशंकु विधानसभा के आसार है. रुझानों के मुताबिक, बीजेपी और कांग्रेस गठबंधन के बीच कड़ी टक्कर चल रही है. बीजेपी अभी तक 35 और कांग्रेस गठबंधन 36 सीटों पर आगे चल रहा है. वहीं जेवीएम तीन और आजसू भी तीन सीटों पर आगे है. अन्य चार सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं.
रुझानों में अब बीजेपी और कांग्रेस गठबंधन के बीच अंतर कम होता दिख रहा है. अभी तक बीजेपी 32 और कांग्रेस गठबंधन 37 सीटों पर आगे है. वहीं जेवीएम तीन और आजसू भी तीन सीटों पर आगे है. अन्य के खाते में चार सीटें जाती दिख रही हैं.
शुरुआती रुझानों में करीब साढ़े आठ बजे कांग्रेस गठबंधन ने बहुमत का आंकड़ा छू लिया था. लेकिन अब कांग्रेस गठबंधन 37 सीटों पर पहुंच गया है. बड़ी बात यह है कि बीजेपी की सीटें बढ़ी हैं. बीजेपी अब 30 पर पहुंच गई है. यानी टक्कर कड़ी होती दिख रही है. अन्य पार्टियों में जेवीएम तीन और आजसू दो सीटों पर आगे है. अन्य भी चार सीटों पर आगे हैं.
शुरुआती रुझानों में अब बीजेपी थोड़ी बढ़त बनाती दिख रही है. बीजेपी अब 25 सीटों पर आगे है. वहीं कांग्रेस गठबंधन 40 सीटों पर आगे है. यानी कांग्रेस गठबंधन अब बहुमत के आंकड़े से एक सीट पीछे हो गया है. बाकी दलों की बात करें तो जेवीएम तीन और आजसू दो सीटों पर आगे है. अन्य चार सीटों पर आगे चल रहे हैं.
शुरुआती रुझानों में कांग्रेस गठबंधन को बहुमत मिल गया है. कांग्रेस गठबंधन अभी तक 41 सीटों पर आगे हैं. वहीं, सत्ताधारी बीजेपी 21 सीटों पर आगे है. जेवीएम तीन, आजसू तीन और अन्य भी तीन सीटों पर आगे है.
शुरूआती रुझानों में कांग्रेस गठबंधन बहुमत के आंकड़े 41 के करीब पहुंचने वाला है. अभी तक कांग्रेस गठबंधन 36, बीजेपी 18 सीटों पर आगे है. वहीं, जेवीएम 2 और अन्य एक सीट पर आगे है. कांग्रेस गठबंधन को बहुमत तक पहुंचने के लिए अब सिर्फ 5 सीटें चाहिए.
आधी सीटों का रुझान आ चुका है. अभी कांग्रेस गठबंधन 27 और बीजेपी 12 सीटों पर आगे है. वहीं, जेवीएम दो और आजसू-अन्य एक-एक सीट पर आगे है. बता दें कि जमताड़ा से कांग्रेस के इरफान अंसारी आगे चल रहे हैं.
अभी तक के रुझानों के मुताबिक, सत्ताधारी बीजेपी को बड़ा झटका लगता दिख रहा है. अभी तक कांग्रेस गठबंधन 24 सीटों और बीजेपी मात्र 11 सीटों पर आगे है. जेवीएम दो सीट और आजसू भी एक सीट पर आगे हो गई है. वहीं अन्य के खाते में अभी एक सीट जाती दिख रही है.
दुमका से पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आगे चल रहे हैं. वहीं खुंटी से बीजेपी के नीसकंड मुंडा आगे चल रहे हैं. अभी तक के रुझानों के मुताबिक, बीजेपी दस सीटों और कांग्रेस गठबंधन 19 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, जेवीएम दो और आजसू एक सीट पर आगे है. कांग्रेस गठबंधन शुरू से ही काफी आगे है.
झारखंड के शुरुआती रुझानों में कांग्रेस गठबंधन 14 सीटों पर और बीजेपी सिर्फ 4 सीटों पर आगे है. डुमरी से जेएएम के जगन्नाथ महतो आगे चल रहे हैं. वहीं कोडरमा से मंत्री नीरा यादव पीछे चल रही हैं.
शुरुआती रुझानों में कांग्रेस गठबंधन 10 सीटों पर और बीजेपी 4 सीटों पर आगे चल रही है.
रुझान आने शुरू हो गए हैं. बीजेपी तीन और कांग्रेस गठबंधन 7 सीटों पर आगे चल रहा है.
झारखंड चुनाव के रुझान आने शुरू हो गए हैं. झारखंड मुक्ति मोर्चा एक सीट पर आगे है.
हजारीबाग के डीएसपी ने सुरक्षा के बाबत कहा है कि सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं और हर जगह चेकपोस्ट लगाए गए हैं. लोगों को बिल्कुल भी सुरक्षा को लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं है. हमें उम्मीद है कि मतगणना कार्य बिल्कुल सही तरीके से संपन्न हो जाएंगे.
सभी जिलों में सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी. इसमें सबसे पहले पोस्टल बैलट की गिनती होगी सुबह 7.59 बजे तक डाक विभाग से उन्हें जो भी पोस्टल बैलट मिल जाएंगे, गिनती की जाएगी और इसके बाद नहीं लिए जाएंगे। EVM की मतगणना समाप्त होने के बाद हर विधानसभा से 5-5 बूथ के वीवीपैट से ईवीएम का मिलान किया जाएगा.
नागरिकता संशोधन कानून और राम मंदिर पर फैसले के बाद पहली बार किसी राज्य के विधानसभा चुनाव के नतीजे आ रहे हैं.

बैकग्राउंड

Jharkhand Election Results Live Updates: झारखंड की 81 विधानसभा सीटों के नतीजे आ चुके हैं. राज्य में झारखंड मुक्ति मोर्चा ने सबसे ज्यादा 30 सीटें जीती हैं. कांग्रेस के खाते में 16, बीजेपी के खाते में 25, आजसु के खाते में दो, सीपीआई (एमएल) के खाते में एक, झारखंड विकास मोर्चा के खाते में तीन, एनसीपी के खाते में एक, आरजेडी के खाते में दो और निर्दलीय के खाते में दो सीटे गई हैं.


 


यह भी पढ़ें-


 


Jharkhand Election Results 2019: एबीपी न्यूज़ के इन प्लेटफॉर्म्स पर देखें सटीक और सबसे तेज नतीजे


 


पीएम मोदी का समूचे विपक्ष पर हमला, बोले- मुसलमानों से CAA-NRC दोनों का ही कोई लेना-देना नहीं, 10 बड़ी बातें


 


IND vs WI 3rd ODI: भारत ने वेस्टइंडीज़ को तीसरे वनडे में 4 विकेटों से दी मात, सीरीज़ पर जमाया कब्ज़ा

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.