रांची: झारखंड चुनाव के लेकर भाजपा ने आक्रामक चुनाव प्रचार की योजना तैयार कर ली है. 81 विधानसभा सीटों वाले राज्य में प्रधानमंत्री के अलावा सबसे ज्यादा मांग बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की हो रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह 21 नवंबर से झारखंड में चुनावी शंखनाद करने वाले है.
यही नहीं राज्य इकाई की मांग पर बीजेपी अध्यक्ष ने अपनी उपलब्धता वाली तिथियां दे दी हैं. मिली जानकारी के मुताबिक 21, 25 नवंबर के अलावा 2, 5, 9, 14 और 17 दिसंबर की तिथियां शाह की ओर से राज्य इकाई को सौपी गई हैं. जिसपर राज्य इकाई ने रैली स्थल के निर्धारण की प्रक्रिया शुरू कर दी है. माना जा रहा है कि अगले एक दो दिनों में राज्य इकाई इसे अंतिम रूप दे देगा.
राज्य का ही का मानना है कि शाह की रैलियां उन स्थानों पर कराई जाए, जहां से ज्यादा से ज्यादा विधानसभा क्षेत्रों को कवर किया जा सके. जबकि पहले ही राज्य इकाई ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 10 रैलियों की मांग कर चुकी है.
बीजेपी के राज्य इकाई के एक नेता के मुताबिक अमित शाह झारखंड के अलग-अलग स्थानों पर डेढ़ दर्जन से अधिक चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. प्रत्येक दिन दी से तीन रैलियां करेंगे. क्योंकि राज्य के ज्यादातर उम्मीदवार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अलावा अमित शाह की रैलियों की मांग कर रहे हैं. चूंकि प्रधानमंत्री की ज्यादा रैलियां होने की संभावना नहीं है. इसलिए पार्टी चाहती है कि अमित शाह की ज्यादा से ज्यादा सभाएं कराई जाए.
यह भी पढ़ें-
दिल्ली में प्रदूषण पर बैठक में भाग लेने की जगह इंदौर में जलेबी खाते दिखे गौतम गंभीर, AAP ने साधा निशाना
UNESCO: ग्लोबल मंच पर फिर बेनकाब हुआ पाक, भारत ने कहा- पाकिस्तान के डीएनए में है आतंकवाद
लगातार हो रहा है लता मंगेशकर की स्थिति में सुधार, 6 डॉक्टरों की टीम लगातार निगरानी में
महाराष्ट्र: न्यूनतम साझा कार्यक्रम तैयार, शिवसेना कट्टर हिंदुत्व और NCP-कांग्रेस मुस्लिम तुष्टिकरण छोड़ेंगी
IGI एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में ड्रोन कैमरे और iPhone के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार, पूछताछ जारी