Hemant Soren News: हेमंत सोरेन की ED के अरेस्ट को चुनौती देने वाली याचिका HC से खारिज, अब पहुंचे सुप्रीम कोर्ट
Hemant Soren Arrest: हेमंत सोरेन को जनवरी में रांची में कथित जमीन घोटाले और अवैध खनन केस में गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद से ही वह न्यायिक हिरासत में हैं.
Supreme Court: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका हाईकोर्ट से खारिज होने के बाद सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. सोरेन की तरफ से पेश हुए वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने चुनाव के मद्देनजर याचिका पर जल्द सुनवाई का अनुरोध किया. इस पर चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि ये मामला जस्टिस संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाली पीठ में है. इस पर जल्द सुनवाई की जाएगी.
झारखंड हाईकोर्ट ने 3 मई को हेमंत सोरेन की रिट याचिका को खारिज कर दिया था, जिसमें उन्होंने ईडी की गिरफ्तारी को चुनौती दी थी. अदालत ने पूर्व मुख्यमंत्री को जमानत देने से भी इनकार कर दिया था. अपनी याचिका में सोरेन ने दावा किया है कि उनकी गिरफ्तारी अनुचित थी और मामले में उनकी रिमांड मनमाना और अवैध है. हेमंत सोरेन को ईडी ने जनवरी में भूमि घोटाला मामले में गिरफ्तार किया था. फिलहाल न्यायिक हिरासत में चल रहे सोरेन रांची की बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल में बंद हैं.
क्या है हेमंत सोरेन के खिलाफ केस?
झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर अवैध खनन मामले के साथ-साथ राज्य की राजधानी रांची में कथित भूमि घोटाले के संबंध में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों की जांच की जा रही है. ईडी दोनों मामलों की जांच कर रही है. जांच एजेंसी का कहना है कि घोटालों के जरिए लगभग 8.5 एकड़ की संपत्ति बनाई गई है. ईडी ने हेमंत सोरेन पर जमीन पर कब्जा करने और इसका इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है.
पीएम मोदी ने भ्रष्टाचार पर कांग्रेस-जेएमएम को घेरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ दिन पहले झारखंड में एक रैली के दौरान कांग्रेस और जेएमएम को भ्रष्टाचार के मुद्दे पर निशाने पर लिया. पीएम मोदी ने हेमंत सोरेन का नाम लिए बगैर कहा कि झारखंड के पूर्व सीएम भ्रष्टाचार के आरोप में सलाखों के पीछे हैं. मोदी इस खतरे (भ्रष्टाचार) को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. अगले पांच साल में भ्रष्टाचार करने वाले सभी लोगों पर कानूनी कार्रवाई होगी. झारखंड में कांग्रेस और जेएमएम की गठबंधन सरकार है.
यह भी पढ़ें: हेमंत सोरेन को राहत नहीं, चुनाव प्रचार के लिए जेल से नहीं आ पाएंगे बाहर, SC ने 6 मई तक टाली सुनवाई