लातेहार: झारखंड के लातेहार जिला में सुरक्षा बलों के साथ एक मुठभेड़ में पांच माओवादी मारे गए हैं. इनमें दो कमांडर भी शामिल हैं, जिनमें से प्रत्येक पर पांच लाख रूपये का ईनाम था. पुलिस के मुताबिक हेरांज पुलिस थाना क्षेत्र में सीआरपीएफ, झारखंड जगुआर और जिला पुलिस के एक तलाशी अभियान के तहत भदगांव और केदु गांवों के बीच स्थित वन क्षेत्र में सुबह सवा सात बजे माओवादियों के साथ एक मुठभेड़ एक घंटे से अधिक समय तक चली.
झारखंड जगुआर राज्य पुलिस का एक नक्सल रोधी बल है. राजधानी रांची से करीब 120 किमी दूर स्थित लातेहार नक्सली गतिविधियों का एक मुख्य केंद्र है. दो जोनल कमांडरों की पहचान शिवलाल यादव और श्रवण यादव के तौर पर की गई है.
तलाशी अभियान के दौरान पुलिस ने तीन एके 47 रायफल, एक इंसास रायफल और एक .303 राइफल और कारतूस मौके से बरामद किए. इस साल नक्सल रोधी अभियान के तहत 17 मुठभेड़ हुई, जिसमें 16 नक्सली मारे गए हैं.
पुलिस के मुताबिक पिछले साल 47 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया था, 12 नक्सली मुठभेड़ में मारे गए थे, जबकि 608 उग्रवादी गिरफ्तार किए गए थे.
झारखंड: सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में पांच माओवादी ढेर
एजेंसी
Updated at:
04 Apr 2018 08:28 PM (IST)
झारखंड के लातेहार जिला में सुरक्षा बलों के साथ एक मुठभेड़ में पांच माओवादी मारे गए हैं. इनमें दो कमांडर भी शामिल हैं, जिनमें से प्रत्येक पर पांच लाख रूपये का इनाम था.
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -