झारखंड: बीजेपी में शामिल हो सकते हैं कांग्रेस और जेएमएम के चार से पांच विधायक
चुनाव एलान से पहले राज्य में सियासी हलचल तेज है. बीजेपी के सूत्रों के अनुसार 23 अक्टूबर को कुछ विपक्षी विधायक बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. अगर ये बीजेपी में शामिल होते हैं तो इन्हें टिकट दिया जाएगा.
रांची: विधानसभा चुनाव के एलान से पहले झारखंड की सियासत तेज हो गई है. सत्तारूढ़ बीजेपी फिर से वापसी के दावे कर रही है. वो कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहती. खुद सीएम रघुवर दास जन आशीर्वाद यात्रा पर हैं और ज्यादा से ज्यादा लोगों से जुड़ने की कोशिश कर रहे हैं. इसके साथ ही झारखंड में विधानसभा चुनाव की घोषणा से ठीक पहले बीजेपी दलबदल के जरिए विपक्षी दलों को कमजोर करने में जुट गई है.
राज्य में बीजेपी अपनी लय में है और इसने चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं. बीजेपी रणनीतिकारों की नजर विपक्ष के कब्जे वाली मजबूत सीट पर है और उनके विधायक निशाने पर हैं. चर्चा है कि पूर्व प्रदेश कांग्रेस प्रमुख सुखदेव भगत और मनोज यादव बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. भगत प्रदेश कांग्रेस प्रमुख रामेश्वर उरांव से नाराज हैं और उन्हें लगता है कि उरांव के दांव के कारण लोकसभा चुनाव में उनकी हार हुई. मनोज यादव भी चतरा सीट से लोकसभा चुनाव लड़े थे और बीजेपी से हार गए थे.
पंजाब: सिद्धू की पत्नी का कांग्रेस से इस्तीफा, कहा- किसी पार्टी से संबंध नहीं, सिर्फ सोशल वर्कर हूं
चर्चा यह भी है कि कुणाल सारंगी और दीपक बिरुवा सहित झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के तीन-चार विधायक बीजेपी में शामिल होने की तैयारी में हैं. जेएमएम के निलंबित विधायक जेपी पटेल भी बीजेपी में शामिल होने को हैं. उन्होंने लोकसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार का समर्थन किया था.
बीजेपी की सूत्रों की मानें तो कुछ विपक्षी विधायक 23 अक्टूबर को बीजेपी में शामिल होंगे. उन्होंने हालांकि दलबदल करने की संभावना वाले विपक्षी विधायकों के नाम बताने से इनकार किया, मगर कहा कि पार्टी नए आगंतुकों को विधानसभा चुनाव के लिए टिकट देगी.
दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ेगी जेडीयू, कल चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगे नीतीश कुमार
2014 विधानसभा के नतीजे
राज्य में विधानसभा की कुल 81 सीटें हैं. बीजेपी ने 37 सीटों पर जीत दर्ज की थी. इसके अलावा कांग्रेस कुछ खास नहीं कर पाई थी और वह छह सीटें जीतने में ही कामयाब हो पाई थी. शिबू सोरेन की झारखंड मुक्ति मोर्चा 19 सीटें जीतने में कामयाब रही थी. बाबू लाल मरांडी की झारखंड विकास मोर्चा ने आठ सीटें हासिल की थीं. चार सीटें अन्य के खाते में गई थीं.
यह भी देखें