झारखंड: दुमका जिले के गोपीकांदर थाना क्षेत्र में 16 वर्षीय किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. मामले में पुलिस ने नौ आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.


दुमका के पुलिस अधीक्षक वाई एस रमेश ने बताया, ‘‘पीड़िता के बयान पर एक नामजद सहित कुल नौ आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 323, 376 डी एवं पोक्सो अधिनियम की धारा- 6 के तहत गोपीकांदर थाना में मामला दर्ज किया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस छापेमारी कर रही है.’’


रमेश ने बताया, ‘‘पीड़िता 24 मार्च की दोपहर अपने दो मित्रों के साथ दुमका से अपने गांव के लिये स्कूटी से निकली थी. दोनों मित्रों ने उसे गोपीकांदर के कारूडीह मोड़ के पास उतार दिया जहां से वह पैदल घर जाने लगी. इसके बाद उसने अपने गांव के एक साथी को फोन कर बुलाया जो एक और व्यक्ति के साथ मोटरसाइकिल से वहां पहुंचा. दोनों उसे यह कहकर जंगल की ओर ले गये कि आगे मोटरसाइकिल की जांच चल रही है.’’


उन्होंने बताया, ‘‘जंगल में उन दोनों के और भी साथी आ गये. सभी ने चाकू का भय दिखाकर बारी-बारी से किशोरी से रेप किया. जब आरोपियों को लगा कि किशोरी ने दम तोड़ दिया है तब वे सभी वहां से फरार हो गए.’’


पुलिस अधीक्षक ने बताया, ‘‘पीड़िता बेहोशी की हालत में रात भर जंगल में पड़ी रही. बुधवार की सुबह जब उसे होश आया तब वह किसी तरह सड़क के किनारे पहुंची. ग्रामीणों की नजर पड़ने पर पीड़िता के परिजनों को घटना की जानकारी मिली.’’


उन्होंने बताया, ‘‘पीड़िता के भाई और पिता उसे घर ले गए और स्थानीय पुलिस को घटना की सूचना दी.’’ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पीड़िता का बयान फर्दबयान दुमका मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान लिया गया.


ये भी पढ़ें:


Coronavirus: देश में 700 के पार हुई मरीजों की संख्या, 16 की मौत, 45 ठीक हुए 


सेंट्रल रेलवे ने जरूरी सामानों की आपूर्ति के लिए 24×7 किया काम, बीते चार दिनों में 190 रेक लोड किए गए