Jharkhand Overseas Scholarship Scheme: झारखंड सरकार ने मारंग गोमके जयपाल सिंह मुंडा प्रवासी छात्रवृत्ति योजना (Marang Gomke Jaipal Singh Munda Overseas Scholarship Scheme) के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. पिछले साल की सफलता को आगे बढ़ाते हुए झारखंड (Jharkhand) के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने इस योजना का विस्तार किया है. इस योजना के तहत अनुसूचित जातियों, अल्पसंख्यकों और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के साथ-साथ अनुसूचित जनजातियों के 25 छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए यूनाइटेड किंगडम भेजा जाएगा.


झारखंड सरकार ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि राज्य सरकार यूके सरकार के एफसीडीओ (विदेशी और राष्ट्रमंडल और विकास कार्यालय) के साथ साझेदारी करेगी ताकि संयुक्त रूप से शेवनिंग-मारंग गोमके जयपाल सिंह मुंडा छात्रवृत्ति के लिए झारखंड के छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने अवसर प्रदान किया जा सके. सितंबर 2023 से शुरू होने वाले अगले तीन शैक्षणिक वर्षों में एससी, एसटी, ओबीसी और अन्य अल्पसंख्यकों को ये मौका दिया जाएगा. इस योजना के तहत झारखंड के छात्रों को यूके और नॉर्थन आयरलैंड के 110 विश्वविद्यालय में उच्च शिक्षा प्राप्त करने का मौका मिलेगा.


ये है आवेदन करने की अंतिम तारीख


राज्य सरकार ने इस छात्रवृत्ति योजना के लिए आवंटित बजट को भी बढ़ाकर 16 करोड़  रुपये प्रति वर्ष कर दिया है जो कि आवश्यक होने पर और बढ़ाया जा सकता है. विदेशी छात्रवृत्ति योजना के विस्तार का उद्देश्य अल्पसंख्यकों को मुख्यधारा में लाना है, छात्रों को विभिन्न विषयों में 1 वर्षीय मास्टर कार्यक्रम या 2 साल के एम.फिल कार्यक्रम को आगे बढ़ाने का अवसर प्रदान किया जाएगा. जिसे 9 नए विषयों को जोड़ने के बाद बढ़ाकर 31 कर दिया गया है. झारखंड से संबंधित 35 वर्ष तक के छात्र ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और शैक्षणिक वर्ष 2022-2023 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 जून है. छात्र www.mgos.jharkhand.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 


पिछले साल 7 छात्रों को इस योजना के तहत छात्रवृत्ति मिली


पिछले साल इस योजना के तहत चुने जाने वाली छात्रा आकांक्षा मैरी बालमुचु ने बताया कि मैं इस छात्रवृत्ति की शुरुआत करने के लिए झारखंड सरकार की आभारी हूं. मुझे विश्वास है कि ये छात्रों को अपने जीवन में और अधिक आगे बढ़ने के लिए सशक्त और प्रोत्साहित करेगा. इसके अलावा, ये हमारे लिए एक वैश्विक मंच पर अपनी संस्कृति का प्रतिनिधित्व करने शानदार अवसर है. बता दें कि, पिछले साल 7 छात्रों को इस योजना के तहत छात्रवृत्ति प्रदान की गई थी जो वर्तमान में विभिन्न विषयों में लॉफबोरो विश्वविद्यालय (Loughborough University), वारविक विश्वविद्यालय (University of Warwick), ससेक्स विश्वविद्यालय (University of Sussex), यूनिवर्सिटी कॉलेज (University College London) में अपनी उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं. 


ये भी पढ़ें- 


Odisha Cabinet Reshuffle: ओडिशा में बड़ा फेरबदल, कैबिनेट से सभी मंत्रियों का इस्तीफा, कल नए मंत्री लेंगे शपथ 


Hyderabad Gang Rape Case: हैदराबाद गैंगरेप मामले में सभी पांच आरोपी गिरफ्तार, तीन नाबालिग, पॉलिटिकल कनेक्शन भी आया सामने