रांची: झारखंड सरकार ने धनबाद जज हत्याकांड की सीबीआई जांच कराने की सिफारिश कर दी है. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जज उत्तम आनंद की मौत मामले की जांच सीबीआई से से कराने की अनुशंसा की है. अभी तक इस मामले की जांच एसाईटी कर रही थी.


झारखंड के मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट करते हुए कहा, "मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने न्यायाधीश उत्तम आनंद की मौत मामले की जांच सीबीआई से कराने की अनुशंसा की है.






बता दें कि 28 जुलाई को मॉर्निंग वॉक के दौरान जज की हत्या हुई थी. वॉक के दौरान जज को एक ऑटो ने टक्कर मार दी थी जिसमें उनकी जान चली गई थी. जज के परिवार वाले हत्या का आरोप लगा रहे हैं. परिवार वालों का कहना है कि शुक्रवार को मुख्यमंत्री से उनकी मुलाकात हुई थी. जज के परिवार वाले पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हैं.


शुक्रवार को वकीलों ने किया प्रदर्शन


उधर इस मामले में गिरफ्तार दो आरोपियों को पांच दिन की हिरासत में भेजे जाने के बीच शुक्रवार को वकीलों ने इस घटना के विरोध में राज्यभर में कार्य बहिष्कार किया. वकीलों ने पूर्व में एक वकील की हत्या को लेकर भी अपना गुस्सा जताया.


राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर चिंता जताते हुए 30,000 से अधिक वकीलों ने राज्य में अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम लागू करने की मांग की. वहीं, सुप्रीम कोर्ट  ने धनबाद में एक न्यायाधीश की 28 जुलाई की सुबह में एक वाहन से कथित तौर पर कुचलने की ‘‘वीभत्स घटना में दुखद मौत’’ पर शुक्रवार को स्वत: संज्ञान लिया और मामले की जांच की प्रगति के बारे में झारखंड के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक से एक हफ्ते के भीतर स्थिति रिपोर्ट मांगी.


मध्य प्रदेश के मंत्री विश्वास सारंग का बेतुका बयान, कहा- खराब अर्थव्यवस्था के लिए पूर्व प्रधानमंत्री नेहरू का भाषण जिम्मेदार