प्राइवेट अस्पताल में कोरोना इलाज को लेकर झारखंड सरकार ने की रेट लिस्ट जारी, यहां जानें क्या होगा चार्ज
सभी जिला के अस्पतालों को दो कैटेगरी में बांटा गया है. पहली कैटेगरी एनएबीएच और दूसरी नॉन एनएबीएच है.
रांची: झारखंड सरकार ने प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना के इलाज को लेकर पूरी रेट लिस्ट जारी की है, इसी के तहत अब प्राइवेट अस्पतालों में चार्ज किया जाएगा. राज्य में कोरोना इलाज में लाखों रुपए ऐंठने के मामले सामने आ रहे थे जिसको लेकर सरकार ने ये फ़ैसला किया है. झारखंड के स्वास्थय मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा है कि, लगातार सूचना आ रही थी कि कोरोना के आड़ में प्राइवेट अस्पताल मरीजों का अर्थ दोहन कर रहे थे, इसको ध्यान में देखते हुए सरकार ने कोरोना के इलाज के लिए विभिन्न प्रकार के रेट तय कर दिए हैं. हमारा प्रयास है कि मरीजों का इलाज हो और उन्हें आर्थिक बोझ न सहना पड़े, इसके बाद भी यदि कोई अस्पताल नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया गया तो कानूनी कार्यवाई की जाएगी.
राज्य के सभी जिलों को तीन कैटेगरी में बांटा गया है. कैटेगरी A इसमें रांची, पूर्वी सिंहभूम, धनबाद और बोकारो हैं. कैटेगरी B, इसमें हजारीबाग, पलामू, देवघर, सराकेला, रामगढ़ और गिरिडीह हैं. कैटेगरी C, इसमें चतरा, दुमका, गढ़वा, गोड्डा, गुमला, जामताड़ा, खूंटी, कोडरमा, लातेहार, लोहरदगा, पाकुड़, साहेबगंज, सिमडेगा और पश्चिमी सिंहभूम हैं.
सभी जिला के अस्पतालों को दो कैटेगरी में बांटा गया है. पहली कैटेगरी एनएबीएच और दूसरी नॉन एनएबीएच है. ग्रुप ए जिला (एनएबीएच) बिना लक्षण के मरीज के लिए 6000 (पीपीइ किट के साथ) आइसोलेशन बेड 10000 (ऑक्सीजन के साथ) आइसीयू नॉन वेंटिलेटर 15000 (पीपीइ किट के साथ) आइसीयू वेंटिलेटर के साथ 18000.
ग्रुप ए (नॉन एनएबीएच)
बिना लक्षण के मरीज के लिए 5500 (पीपीइ किट के साथ) आइसोलेशन बेड 8000 (ऑक्सीजन के साथ) आइसीयू नॉन वेंटिलेटर 13000 (पीपीइ किट के साथ) आइसीयू वेंटिलेटर के साथ 15000 ग्रुप बी जिला (एनएबीएच अस्पताल) बिना लक्षण के मरीज के लिए 5500 (पीपीइ किट के साथ) आइसोलेशन बेड 8000 (ऑक्सीजन के साथ) आइसीयू नॉन वेंटिलेटर 12000 (पीपीइ किट के साथ) आइसीयू वेंटिलेटर के साथ 14400.
ग्रुप बी जिला (नॉन एनएबीएच)
बिना लक्षण के मरीज के लिए 5000 (पीपीइ किट के साथ) आइसोलेशन बेड 6400 (ऑक्सीजन के साथ) आइसीयू नॉन वेंटिलेटर 10400 (पीपीइ किट के साथ) आइसीयू वेंटिलेटर के साथ 12000 ग्रुप सी जिला (एनएबीएच) बिना लक्षण के मरीज के लिए 5000 (पीपीइ किट के साथ) आइसोलेशन बेड 6000 (ऑक्सीजन के साथ) आइसीयू नॉन वेंटिलेटर 9000 (पीपीइ किट के साथ) आइसीयू वेंटिलेटर के साथ 10800.
ग्रुप सी(नॉन एनएबीएच)
बिना लक्षण के मरीज के लिए 4000 (पीपीइ किट के साथ) आइसोलेशन बेड 4800 (ऑक्सीजन के साथ) आइसीयू नॉन वेंटिलेटर 7800 (पीपीइ किट के साथ) आइसीयू वेंटिलेटर के साथ 9000 जांच की भी दर निर्धारित स्वास्थ्य विभाग की ओर से कुछ प्रकार की जांच की भी दर तय की गयी है. जिसमें एबीजी जांच के लिए 400 रुपये, ब्लड सुगर लेबल के लिए 100 रुपये, डी-डीमर्स लेबल के लिए 800 रुपये, ह्यूमोग्लोबिन के लिए 150 रुपये, सीटी चेस्ट के लिए 3500 रुपये, एक्स रे चेस्ट के लिए 500 रुपये और इसीजी के लिए 300 रुपये लगेंगे.