रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) नीत सत्ताधारी गठबंधन ने गुरुवार को राज्य के 2,46,012 किसानों के 980 करोड़ रुपये का लोन माफ करने की घोषणा की है. झारखंड के कृषि पशुपालन व सहकारिता मंत्री और कांग्रेस नेता बादल पत्रलेख ने 2,46,012 किसानों के पचास हजार रुपये तक का लोन माफ करने की घोषणा की. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों की कर्ज माफी को लेकर कृत संकल्प है. उन्होंने कहा कि झारखंड कृषि लोन माफी योजना हमारी सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है.


बजट में कर्ज माफी की घोषणा की थी और सरकार उसको लेकर काम कर रही है- बादल पत्रलेख


बादल ने कहा, ‘‘हमारी सरकार ने बजट में कर्ज माफी की घोषणा की थी और हम निरंतर इसे आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं.’’ ज्ञातव्य है कि राज्य सरकार ने वर्तमान वित्त वर्ष के बजट में किसानों की कर्ज माफी के लिए एक हजार करोड़ रुपये की व्यवस्था की थी.


बादल ने आगे जानकारी देेते हुए बताया कि, बैंको ने जो आंकड़े दिए उनमें किसानों के कर्ज माफी को लेकर कुल 9,02,603 लोन ी किसान हैं. जिसमें से बैंक ने कुल 5,61,333 किसानों का डाटा अपलोड किया. वहीं इन अपलोड हुए डाटा में से सरकार ने 2,46,012 किसानों के कर्ज माफ कर दिए हैं. कुल 980.06 करोड़ की राशि किसानों के कर्ज माफी में दे दी गई है.


गौरतलब है कि दिसंबर, 2019 के विधानसभा चुनावों के अपने चुनाव घोषणा पत्र में कांग्रेस ने किसानों के दो लाख रुपये तक का लोन माफ करने का वादा किया था.


यह भी पढ़ें.


अमित शाह से मिले जगदीप धनखड़, सीएम ममता बोलीं- राज्यपाल को हटाने के लिए PM मोदी को 3 बार पत्र लिख चुकी हूं