Ranchi Violence: पिछले हफ्ते शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद झारखंड की राजधानी रांची में हिंसा हुई. ये हिंसा बीजेपी की निलंबित प्रवक्ता नुपूर शर्मा (Nupur Sharma) के पैगंबर मोहम्मद (Prophet Muhammad) के खिलाफ आपत्तिजनक बयान के बाद हुई थी. हिंसा के मद्देनजर अब झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस सख्त हो गए हैं.
इस संबंध में राज्यपाल रमेश बैस ने डीजीपी नीरज सिन्हा, रांची SSP एसके झा, रांची DC छवि रंजन, एडीजी अभियान संजय लाटकर और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की. राज्यपाल ने रांची हिंसा पर नारजगी व्यक्त करते हुए कहा कि किसी भी हाल में एक भी उपद्रवी बख्शा नहीं जाना चाहिए. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि प्रदर्शनकारियों कि पहचान कर मुख्य चौराहों पर उनके फोटो चिपकाइये. एक भी उपद्रवी बक्शा नहीं जाना चाहिए.
राज्यपाल रमेश बैस ने अधिकारियों से पूछे क्या सवाल?
राज्यपाल ने पिछले हफ्ते शुक्रवार को हुई हिंसा के मद्देनजर अधिकारियों से सवाल पूछा कि क्या प्रस्तावित घटना, धरना, प्रदर्शन, जुलूस के बारे में प्रशासन को जानकारी थी?
- इन प्रदर्शनों को लेकर क्या व्यवस्थाएं की गईं थी?
- आपके पास IB,CID,स्पेशल ब्रांच से क्या क्या इनपुट था?
- जुलूस के संचालन के समय कितने सुरक्षाकर्मी वहां मौजूद थे?
- आपने कोई प्रिवेंटिव एक्शन क्यों नहीं लिया?
- आपने वाटर कैनन, रबर बुलेट्स, आंसू गैस का इस्तेमाल क्यों नहीं किया?
- रांची हिंसा में अभी तक कितनी गिरफ्तारियां हुई है?
- पुलिस अधिकारी हेलमेट और प्रोटेक्टिव गियर क्यों नहीं पहने हुए थे?
- अफवाह फैलाने वालों की क्या पहचान हुई?
रांची में हिंसा के लिए प्रशासन ने अब तक उठाए हैं क्या कदम?
रांची में हुई हिंसा (Ranchi Violent Protest) में अब तक कुल 4-5 लोग गिरफ्तार हुए हैं. गिरफ्तार लोगों की संख्या कितनी है इसकी पुष्टि पुलिस के तरफ से अभी नहीं की गयी है. वहीं बिहार के मंत्री नितिन नवीन (Nitin Naveen) की गाड़ी पर हमले के मामले में मोहम्मद अनीस को गिरफ्तार किया गया है. वह रांची के पहाड़ी टोला का रहने वाला है. रांची हिंसा में अब तक 28 FIR दर्ज की गई है. इन एफआईआर में 31 लोगों को नामजद और करीब 11 हजार अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है. पुलिस ने इस सिलसिले में रांची के हिंदपीढ़ी, निजाम नगर, छोटा तालाब, नाला रोड, सहित कई इलाकों में छापेमारी की है.
Ranchi Violent Protest: जांच में सामने आया ‘वासेपुर गैंग’ कनेक्शन, व्हाट्सएप एडमिन की तलाश में पुलिस