एक्सप्लोरर
Advertisement
मां वैष्णो देवी की तर्ज पर बनेगा झारखंड का छिन्नमस्तिके रजरप्पा मंदिर
यह मंदिर देवी छिन्नमस्तिका के दैव्य रूप के लिए प्रसिद्ध है. यह मंदिर लोगों की श्रद्धा के महत्वपूर्ण केंद्रों में से एक है.
रामगढ़: झारखंड में रामगढ़ जिले के छिन्नमस्तिके रजरप्पा मंदिर को अब देश के सुप्रसिद्ध वैष्णो देवी मंदिर की तर्ज पर विश्व स्तरीय पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा. इस मंदिर का निर्माण दौ सौ करोड़ रुपए की लागत से किया जाएगा.
सीएम रघुवरदास ने किया एलान
झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज रजरप्पा में विकास संबंधित योजनाओं की समीक्षा बैठक की. बैठक के दौरान सीएम रघुवरदास ने पत्रकारों से कहा कि रजरप्पा को वैष्णो देवी के तर्ज विश्व स्तरीय पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की तरफ से इस मंदिर को बनाने के लिए दो सौ करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा.
सीएम रघुवरदास ने कहा, ‘’पर्यटक को बढ़ावा देने से रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे.’’ उन्होंने रजरप्पा में पंडा समाज और दुकानदारों से कहा, ‘’सरकार पहले सभी को बसाएगी तब उजाड़ेगी.’’ मंदिर के बारे में जानें- झारखंड में रामगढ़ जिले में रजरप्पा का यह प्रसिद्ध मंदिर भारत के सर्वाधिक प्राचीन मंदिरों में से एक है. यह मंदिर देवी छिन्नमस्तिका के दैव्य रूप के लिए प्रसिद्ध है. यह मंदिर लोगों की श्रद्धा के महत्वपूर्ण केंद्रों में से एक है. यहां सालभर भक्तों का आना-जाना लगा रहता है. ये मंदिर भैरवी- भेड़ा और दामोदर नदी के संगम पर बसा है.सिर्फ रजरप्पा ही नहीं हम पूरे राज्य में पर्यटन के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं. झारखण्ड सरकार राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 2000 करोड़ रुपये खर्च कर रही है। #NewJharkhand pic.twitter.com/9ziEyzDhWq
— Raghubar Das (@dasraghubar) November 18, 2017
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
छत्तीसगढ़
ओटीटी
क्रिकेट
Advertisement