(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Unlock-1: झारखंड सरकार ने जारी की गाइडलाइंस, मिलीं ये छूट, इन बातों का रखना होगा ध्यान
अनलॉक-1 में दी जा रही छूट को लेकर झारखंड सरकार ने दिशा निर्देश जारी किए हैं. अब राज्य में विवाह कार्यक्रम में 50 और अंतिम संस्कार में 20 लोग शामिल हो सकते हैं.हालांकि अभी सारे मंदिर और धार्मिक संस्थान बंद रहेंगे.
रांचीः झारखंड सरकार ने केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए लॉकडाउन से संबंधित दिशा निर्देशों के तहत राज्य के लिये भी नए दिशा निर्देश जारी किये हैं. जिनके तहत राज्य में अनलॉक-1 अथवा लॉकडाउन-पांच में किसी विवाह कार्यक्रम में पचास से अधिक और किसी के अंतिम संस्कार में बीस से अधिक लोग एकत्रित नहीं हो सकेंगे.
आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा कुछ मामलों में राज्य सरकार को निर्णय लेने का निर्देश दिया गया है. जिसके आलोक में राज्य सरकार द्वारा निर्णय लिया गया है की पहले की तरह सभी धार्मिक संस्थान बंद रहेंगे.
राज्य सरकार द्वारा जिन गतिविधियों को कंटेनमेंट जोन के बाहर अनुमति प्रदान की गयी है, उनमें आवश्यक गतिविधियों को छोड़कर 9 बजे शाम से सुबह 5.00 बजे के बीच व्यक्तियों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा. सार्वजनिक स्थानों, कार्यस्थलों और परिवहन के दौरान फेस कवर या मास्क पहनना अनिवार्य है.
इनमें कहा गया है कि सामाजिक, राजनीतिक, खेल, मनोरंजन, शैक्षणिक, सांस्कृतिक, धार्मिक कार्य और अन्य कार्यों के लिए बड़ी संख्या में लोगों का जमा होना निषिद्ध बना रहेगा. दिशानिर्देशों के अनुसार निजी वाहनों व टैक्सी द्वारा राज्य में व्यक्तियों के प्रवेश के लिए ई प्रवेश पास की आवश्यकता बनी रहेगी.
राज्य में सार्वजनिक स्थानों पर शराब, पान, गुटखा, तम्बाकू और तम्बाकू उत्पादों का सेवन वर्जित है. ऐसे ही अन्य दिशानिर्देश जारी किये गये हैं जो 04.06.2020 से 30.06.2020 तक की अवधि के लिए लागू रहेंगे.
यह भी पढ़ेंः
Unlock-1 के लिए गृह मंत्रालय ने जारी किए SOP, जानिए धार्मिक स्थलों के लिए क्या हैं नियम
महाराष्ट्र: कोरोना की वजह से 24 घंटों में रिकॉर्ड 123 लोगों की मौत, 30 पुलिसकर्मी गंवा चुके हैं जान