नई दिल्ली: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेता हेमंत सोरेन ने गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की. कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सोरेन के गांधी से मुलाकात के दौरान राज्य के कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार भी उपस्थित थे.





झारखंड में विपक्षी गठबंधन के बीच लोकसभा चुनाव के लिए सीटों के तालमेल को अंतिम रूप देने को लेकर बातचीत की पृष्ठभूमि में गांधी और सोरेन की मुलाकात महत्वपूर्ण है.


MP, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में सरकारी संस्थाओं में बैठे RSS के लोगों को हटाएंगे- राहुल गांधी


गौरतलब है कि पिछले दिनों झारखंड में कांग्रेस, झामुमो और कुछ अन्य विपक्षी दलों की बैठक हुई थी जिसमें बीजेपी के खिलाफ मिलकर चुनाव लड़ने का फैसला हुआ था. लोकसभा चुनाव के साथ ही इस साल झारखंड में विधानसभा चुनाव भी प्रस्तावित हैं.


यह भी देखें