लालू यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई टली, अब 11 दिसंबर को फैसला
चारा घोटाले में सजा काट रहे राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई टल गई है. झारखंड हाईकोर्ट ने 11 दिसंबर तक के लिए सुनवाई को टाल दिया है.
नई दिल्ली: चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई टल गई है. झारखंड हाईकोर्ट ने 11 दिसंबर तक के लिए सुनवाई को टाल दिया है. अब इस मामले में 11 दिसंबर को सुनवाई की जाएगी. जिसके बाद ही ये साफ हो सकेगा कि आखिर लालू प्रसाद यादव जेल से बाहर आएंगे या फिर लालू यादव को जेल में ही रहना पड़ेगा.
चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई होने वाली थी. लेकिन झारखंड में हाईकोर्ट ने इस मामले की सुनवाई को 11 दिसंबर तक टाल दिया है. दरअसल, लालू प्रसाद यादव ने दुमका कोषागार से करोड़ों रुपये की अवैध निकासी के मामले में जमानत याचिका दाखिल की थी.
वहीं आरजेडी प्रवक्ता स्मिता लाकरा ने कहा, 'जब भी लालू जी की जमानत याचिका टाल दी जाती है, तो पूरी पार्टी निश्चित रूप से निराश हो जाती है, लेकिन हमें पूरी उम्मीद है कि अगली सुनवाई में उन्हें जमानत मिल जाएगी. हमें इंतजार करना होगा और सच्चे न्याय के लिए देखना होगा. लालू जी सभी जेल नियमों और विनियमों का पालन कर रहे हैं.'
Whenever Lalu Ji's bail plea gets deferred, entire party definitely does get disappointed but we're hopeful that he will get bail in next hearing. We've to wait & watch for true justice to be served. Lalu Ji is abiding by all jail rules & regulations: RJD Spokesperson Smita Lakra https://t.co/8v0nItJJxP pic.twitter.com/O2e3hgSUoJ
— ANI (@ANI) November 27, 2020
पांच मामले
बता दें कि लालू प्रसाद यादव पर चारा घोटाले से जुड़े पांच मामले चल रहे हैं. इन पांच मामलों में से चार मामलों में सीबीआई कोर्ट की ओर से उन्हें सजा सुनाई जा चुकी है. वहीं पांचवा मामला डोरंडा कोषागार से जुड़ा हुआ है, जिस पर कोर्ट में सुनवाई चल रही है. दूसरी तरफ जिन चार मामलों में लालू प्रसाद यादव को सजा मिली है, उनमें से तीन मामलों में उन्हें जमानत भी मिल चुकी है.
यह भी पढ़ें:
बीते 2 साल 11 महीने से सजा भुगत रहे लालू यादव, मिली जमानत तो हो सकते हैं रिहा