आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव चारा घोटाले में सजा पाने के बाद अभी जेल में बंद है. शुक्रवार को उनकी तरफ से दायर जमानत याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई होगी, जिसके बाद उनके बाहर आने का रास्ता तय हो पाएगा. अगर आज होईकोर्ट की तरफ से उन्हें जमानत मिलती है तो जेल से बाहर आने का उनका रास्ता साफ हो जाएगा क्योंकि उन पर चल रहे चारा घोटाला के अधिकतर केस में उन्हें पहले ही जमानत मिल चुकी है.
लालू यादव पर चारा घोटाला के पांचवें मामले पर आज सुनवाई होगी. ये डोरंडा ट्रेजरी से अवैध रूप से 139 करोड़ रुपये की निकासी से जुड़ा मामला है. इससे पहले चारा घोटाला के तीन मामलों में उन्हें जमानत मिल चुकी है.
आरजेडी चीफ को देवघर ट्रेजरी केस से 79 लाख रुपये की निकासी मामले में जमानत दी जा चुकी है. इस केस में उन्हें साढे तीन साल की सजा सुनाई गई थी. जबकि चाइबासा से 33.13 करोड़ की निकासी मामले में भी उन्हें जमानत मिल चुकी है. इस मामले में उन्हें उन्हें पांच साल की सजा दी गई थी. दुमका ट्रेजरी मामले में उन्हें सात साल की सजा हुई है. इस मामले में दो बार सुनवाई टाली जा चुकी है.
ये भी पढ़ें: झारखंड हाईकोर्ट ने पूछा- किसके आदेश से रिम्स डायरेक्टर के बंगले में शिफ्ट हुए लालू प्रसाद यादव