Jharkhand HC To Hear Plea Against CM Hemant Soren: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनके कीरीबियों की ओर से शेल कंपनियां चलाने के मामले में झारखंड हाईकोर्ट में आज सुनवाई होगी. सीएम हेमंत (CM Hemant Soren) द्वारा खनन लीज पर लिए जाने के मामले को लेकर भी सुनवाई होगी. कोर्ट सीएम हेमंत सोरेन को दिए गए खनन पट्टे और उनके परिवार के सदस्यों और सहयोगियों की ओर से संचालित कथित शेल कंपनियों की सीबीआई और ईडी जांच की मांग करने वाली जनहित याचिकाओं पर सुनवाई जारी रखेगा. याचिकाकर्ता शिव शंकर शर्मा ने इस मामले में CBI जांच की मांग की है.
शिव शंकर शर्मा के अधिवक्ता राजीव कुमार हैं. झारखंड सरकार की तरफ से कपिल सिब्बल पक्ष रखेंगे. मामले की सुनवाई के लिये विशेष अदालत बैठेगी. यह मामला चीफ जस्टिस डॉ. रवि रंजन और जस्टिस एसएन प्रसाद की अदालत में है. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये ये सुनवाई होगी. ईडी ने सोमवार को कथित मनरेगा घोटाले के सिलसिले में निलंबित खनन सचिव पूजा सिंघल और सीए सुमन कुमार की छापेमारी और गिरफ्तारी के बाद ताजा निष्कर्षों पर सीलबंद लिफाफे में अपनी रिपोर्ट सौंपी थी.
ये भी पढ़ें:
Pooja Singhal Case: पूजा सिंघल मामले में चौंकाने वाला खुलासा, अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन आया सामने
झारखंड हाईकोर्ट में खनन पट्टा मामले में अहम सुनवाई
इस मामले में ED ने कोर्ट में कहा था कि पूजा सिंघल मामले में CBI जांच होनी चाहिए. जांच में कई अहम दस्तावेज भी मिले हैं. ईडी ने कोर्ट में दावा किया है कि पूरे घोटाले को फर्जी कंपनियों के जरिये बड़े रैकेट के तहत अंजाम दिया गया है. इसमें कई बड़े राजनेता नेता शामिल हैं. 2010 से ही पूजा सिंघल नेताओं और मंत्रियों तक घूस की रकम पहुंचा रहीं थीं. इस मामले में भी आज कोर्ट फैसला ले सकता है. ED के तरफ से भारत सरकार के महाधिवक्ता तुषार मेहता हैं.
ये भी पढ़ें: