झारखंड के शिक्षा मंत्री ने 11वीं क्लास में लिया दाखिला, कहा- क्लास भी करेंगे और मंत्रालय भी संभालेंगे
झारखंड के शिक्षा मंत्री ने दाखिला लेने के बाद बताया कि अब वह यहीं नहीं रुकने वाले बल्कि वह उच्च शिक्षा हासिल करेंगे.
नई दिल्ली: कहते हैं शिक्षित होने की कोई उम्र नहीं, आप कभी भी शिक्षा ले सकते हैं. अब ऐसा ही उदाहरण झारखंड में देखने को मिला है. झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो राज्य की शिक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने के साथ-साथ अब पढ़ाई भी करेंगे. जी हां. उन्होंने 11वीं क्लास में दाखिला ले लिया है. बोकारो जिला के बेरमो प्रखंड अंतर्गत नावाडीह स्थित अपने ही देवी महतो महाविद्यालय में उन्होंने सोमवार को एडमिशन लिया.
झारखंड के शिक्षा मंत्री ने दाखिला लेने के बाद बताया कि अब वह यहीं नहीं रुकने वाले बल्कि वह उच्च शिक्षा हासिल करेंगे.
I am enrolling in class 11 now and will study hard. I was very offended when my capability of assuming the role of the HRD minister was questioned as I am still just a class 10 pass out: Jagarnath Mahto, HRD Minister, Jharkhand pic.twitter.com/a8kTCcU2YY
— ANI (@ANI) August 10, 2020
जानकारी के मुताबिक उन्होंने आर्ट्स स्ट्रीम में एडमिशन लिया है. एडमिशन लेने के बाद महतो ने कहा, ‘क्लास भी करेंगे और मंत्रालय भी संभालेंगे. घर में किसानी का काम भी करेंगे, ताकि मेरे काम को देखकर अन्य लोग भी प्रेरित हों.’
बता दें कि शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने वर्ष 1995 में चंद्रपुरा प्रखंड के नेहरू उच्च विद्यालय तेलो से मैट्रिक की परीक्षा द्वितीय श्रेणी में पास की थी.