झरिया में देवरानी और जेठानी के बीच हो रही है कड़ी टक्कर, जानें कौन है आगे
शाम पांच बजे के इलेक्शन कमीशन के आंकड़ों के मुताबिक पुर्णिमा नीरज सिंह, रागिनी सिंह पर भारी पड़ती नज़र आ रही हैं. इस वक्त पुर्णिमा 58390 वोटों के साथ सबसे आगे चल रही हैं.
नई दिल्ली: झारखंड विधानसभा चुनाव के रुझानों में बीजेपी को बड़ा झटका लग रहा है, जबकि झारखंड मुक्ति मोर्चा (जएमएम), कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) को स्पष्ट बहुमत मिलता नज़र आ रहा है. 81 सीटों वाले इस प्रदेश में बहुमत के लिए 41 सीटों की ज़रूरत है, ऐसे में माना जा रहा है कि जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी मिलकर सरकार बना लेगी. इस चुनाव में कई सीटों पर दिलचस्प उम्मीदवारों के बीच जंग देखी जा रही है, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा धनबाद के झरिया सीट की हो रही है.
दरअसल झरिया सीट पर देवरानी और जेठानी एक दूसरे के आमने-सामने हैं. सिंह मेंशन परिवार की बहू रागिनी सिंह (देवरानी) और पुर्णिमा नीरज सिंह (जेठानी) एक दूसरे के खिलाफ ताल ठोक रही हैं. जहां कांग्रेस ने पुर्णिमा नीरज सिंह को टिकट दिया है, वहीं बीजेपी ने रागिनी सिंह को मैदान में उतारा है.
शाम पांच बजे के इलेक्शन कमीशन के आंकड़ों के मुताबिक पुर्णिमा नीरज सिंह, रागिनी सिंह पर भारी पड़ती नज़र आ रही हैं. इस वक्त पुर्णिमा 58390 वोटों के साथ सबसे आगे चल रही हैं, जबकि उनकी देवरानी रागिनी 51995 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर हैं. यानी साफ है कि पुर्णिमा इस वक्त रागिनी से 6395 वोटों से आगे चल रही हैं. साल 2014 में इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी के संजीव सिंह चुनाव जीते थे.
हेमंत सोरेन ने किया शुक्रिया जेएमएम के हेमंत सोरेन ने कहा कि जनता ने जो विश्वास हम पर दिखाया उसके लिए मतदाताओं का आभार जताता हूं. मेरे लिए आज का दिन संकल्प लेने का दिन है और मैं सहयोगियों के विश्वास के लिए भी धन्यवाद देता हूं. झारखंड में आज से नया अध्याय शुरू हो रहा है और मैं लालू प्रसाद यादव, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी जी का आभार जताता हूं. ये जीत महागठबंधन की जीत है.
2014 के नतीजे बीजेपी-37 AJSU- 5 जेवीएम-8 जेएमएम- 19 कांग्रेस-6 अन्य- 6