Suphal Marandi joined BJP: झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के कद्दावर नेता और पूर्व विधायक सुफल मरांडी (Sufal Marandi) बीजेपी में शामिल हो गए हैं. झारखंड के संथाल परगना (Santhal Pargana) क्षेत्र से वह झामुमो के कद्दावर नेता रहे हैं. पूर्व विधायक मरांडी ने रविवार (18 दिसंबर) को अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा प्रदेश कार्यालय में झामुमो छोड़कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की.
इस दौरान उनके साथ पाकुड़ जिले के पाकुड़िया प्रखंड के वरिष्ठ झामुमो कार्यकर्ता जूनस मुर्मू, महेश मुर्मू, पूर्व मुखिया कमल हांसदा शामिल भी भाजपा में शामिल हो गए. सदस्यता ग्रहण के दौरान राज्य भाजपा प्रमुख दीपक प्रकाश, बाबूलाल मरांडी और अन्य कई बड़े नेताओं ने पार्टी की सदस्यता दिलाई.
'विकसित झारखंड का सपना पूरा कर सकती है बीजेपी'
सदस्यता ग्रहण करते हुए पूर्व विधायक सुफल मरांडी ने कहा, "बीजेपी ही एक ऐसी पार्टी है जो विकसित झारखंड का सपना पूरा कर सकती है. राज्य गठन का सपना भी बीजेपी ने ही पूरा किया है. अटल जी ने अलग राज्य दिया और आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विकास की नई गाथा लिख रहे हैं, भारत आज दुनिया को दिशा दे रहा है. झामुमो सिर्फ एक परिवार के विकास से जुड़ी पार्टी बनकर रह गई है। हेमंत राज में प्रदेश की खनिज संपदा की लूट हो रही है. आदिवासी, दलित महिलाएं, पिछड़ा समुदाय आज ठगा हुआ महसूस कर रहा है."
संथाल परगना से JMM का ध्वस्त हो गया मजबूत स्तंभ
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और सांसद दीपक प्रकाश ने सदस्यता ग्रहण कराते हुए कहा, "आज संथाल परगना से झामुमो का मजबूत स्तंभ ध्वस्त हो गया है. कार्यकर्ताओं का भरोसा अब झामुमो से खत्म होता जा रहा है. झामुमो कार्यकर्ता अब यह समझने लगे हैं कि जिस पार्टी को उन्होंने खून-पसीने से सींचा है, उसे झारखंड के गरीब, आदिवासी, दलित और पिछड़ों के विकास की कोई चिंता नहीं है. जनता को विश्वास हो गया था कि प्रदेश के विकास की चिंता सिर्फ भारतीय जनता पार्टी को है."
JMM ने परिवारवाद को चरम सीमा पर पहुंचाया
विधायक दल के नेता व पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने कहा, "परिवार प्रधान पार्टियों से जनता और उनके कार्यकर्ता दोनों का विश्वास उठ रहा है. झामुमो ने परिवारवाद को चरम सीमा पर पहुंचा दिया है. शिबू सोरेन परिवार पूरी तरह से लूटपाट और राज्य को लूटने में लग गया है. झामुमो के लिए सत्ता लूट का माध्यम है. झामुमो कार्यकर्ताओं को पार्टी छोड़कर प्रदेश को बचाने की चिंता सता रही है."
संथाल परगना में मजबूत होगा पार्टी का संगठन
बाबूलाल मरांडी ने सुफल मरांडी सहित सभी का भाजपा में स्वागत किया और बधाई और शुभकामनाएं दीं. संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने भी सुफल मरांडी व उनके साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वाले सभी कार्यकर्ताओं को पार्टी का पट्टा पहनाकर बधाई दी. संगठन महामंत्री ने कहा, "सुफल जी के भाजपा में आने से संथाल परगना में पार्टी का संगठन मजबूत होगा."
यह भी पढ़ें: Bharat Jodo Yatra: राजस्थान में दौसा के बांदीकुई से राहुल गांधी ने शुरू की यात्रा, अशोक गहलोत और सचिन पायलट रहे मौजूद