रांची: झारखंड हाई कोर्ट और राज्य की निचली अदालतों के न्यायाधीशों के साथ न्यायिक अधिकारियों ने अपने वेतन से 1,50,13,816 रुपये इकट्ठा कर कर सोमवार को पीएम केयर्स कोष में भेजे. ये कोष कोरोना संकट से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से बनाया गया है.


हाई कोर्ट के प्रवक्ता ने बताया कि हाई कोर्ट और निचली अदालतों के न्यायाधीशों, कर्मचारियों, रजिस्ट्री कार्यालय के कर्मचारियों ने डेढ़ करोड़ रुपये से अधिक की यह राशि पीएम केयर्स कोष में दान दी. उन्होंने बताया कि सभी ने अपने वेतन से पीएम केयर्स कोष के लिए यह राशि इकट्ठा की.


गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए लागू राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन में रियायत दिए जाने के बीच, कोविड-19 के कारण मौत के मामले सोमवार को 1,389 हो गए. संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 42,836 पर पहुंच गयी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में मौत के 83 मामले सामने आए और रोगियों की संख्या में रिकॉर्ड 2,573 की बढ़ोतरी दर्ज की गयी.


मंत्रालय के अनुसार, इस समय 29,685 संक्रमित रोगियों का उपचार चल रहा है, वहीं 11,761 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं. एक रोगी देश छोड़कर जा चुका है. स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘इस प्रकार अब तक इस बीमारी से करीब 27.45 प्रतिशत लोग ठीक हो चुके हैं.’’ देश में कोविड-19 के कुल मामलों में 111 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं.


मंत्रालय ने बताया कि रविवार शाम से अब तक संक्रमण से मौत के 83 मामले आए हैं जिनमें से 28 अकेले गुजरात से हैं. इनके अलावा मौत के 27 मामले महाराष्ट्र से, नौ मध्य प्रदेश से, छह राजस्थान से, तीन आंध्र प्रदेश से, दो-दो पश्चिम बंगाल तथा उत्तर प्रदेश से एवं एक-एक मामले हरियाणा, पंजाब, तमिलनाडु, तेलंगाना, कर्नाटक व उत्तराखंड से आए हैं.


ये भी पढ़ें-


दुनिया भर में कोरोना मरीजों की संख्या 36 लाख चालीस हजार के पार, ढाई लाख से ज्यादा की मौत


लार-मुक्त गेंद चमकाने के लिए Kookaburra ने बनाया वैक्स ऐप्लिकेटर, बिना थूक और पसीने से चमका सकते हैं गेंद