नई दिल्ली: झारखंड के श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण मंत्री सत्यानंद भोगता इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में हैं. दरअसल वे बीते सोमवार को अपना पैतृक गांव सदर थाना क्षेत्र के कारी पहुंचे थे. वहां पहुंच कर उन्होंने लोगों से भेंट कर उनकी समस्याओं से अवगत हुए. इसके बाद जो श्रम मंत्री ने किया उसकी वजह से उनकी काफी वाह वाही हो रही है और लोग सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा कर रहे हैं.
दरअसल वह अपने पैतृक गांव पहुंचने पर खेतों में उतर गए और जमकर किसानों की तरह पसीना बहाया. उन्होंने हल चलाया और धान का रोपा भी किया. इस संदर्भ में उन्होंने ट्वीट कर लिखा,'' आज सुबह अपने क्षेत्र भ्रमण के दौरान अन्नदाताओं से मिला. उनके साथ थोड़ी देर खेतों में भी बिताया. इनसे बातें किया. हल चलाया,धान रोपा. इन अन्नदाताओं के कार्य से बड़ा कार्य कुछ भी नहीं. इनकी मेहनत से ही हमारी थाली तक खाना आता है. अन्नदाताओं को प्रणाम!जय जवान - जय किसान.''
इसके बाद उन्होंने कहा,'' मैं भी गरीब किसान के बेटा हूं, गरीबी को जानता हूं. खेती करना हमारा धर्म है. किसान अन्नदाता होते हैं. हेमंत सरकार किसानों, मजदूरों एवं युवाओं के हितों की रक्षा के लिए दृढसंकल्पित है.''
उन्होंने कहा कि पूर्वजों ने विरासत में खेत दिया है, खेती करना जरूरी है. किसान खेती करेगा, तब ही खाने के लिए अनाज मिलेगा.