एक्सप्लोरर
Advertisement
झारखंड में अगले दो हफ्तों तक पहले की तरह लॉकडाउन लागू रहेगा- हेमन्त सोरेन
झारखंड में अगले दो हफ्तों तक लॉकडाउन से छुटकारा नहीं मिलेगा.पहले की तरह राज्य में बड़ी कड़ाई से लॉकडाउन लागू किया जायेगा.ऐसा बाहर से आ रहे श्रमिकों की संख्या को देखते हुए फैसला लिया गया.
रांची: झारखंड में अगले दो हफ्तों तक लॉकडाउन पहले की तरह बरकरार हेगा. इस दौरान किसी भी जोन में कोई नयी दुकानें या प्रतिष्ठान नहीं खोले जाएंगे. इसका एलान मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने किया है. उन्होंने राज्य में बाहर से आनेवाले प्रवासी श्रमिकों की संख्या को देखते हुए फैसला लिया.
झारखंड में लॉकडाउन रहेगा लागू
हेमंत सोरेने ने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से एक मई को दिए गए नये निर्देश फिलहाल झारखंड में लागू नहीं होंगे. मुख्यमंत्री ने इसे राज्यवासियों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए जरूरी कदम बताया. इससे पहले रविवार को मुख्य सचिव सुखदेव सिंह की अध्यक्षता में प्रशासकीय समिति की बैठक हुई थी. बाद में जारी अधिसूचना में बताया गया कि राज्य में किसी भी जोन में किसी भी नयी गतिविधि की अभी अनुमति नहीं दी जायेगी. इसमें बताया गया कि पहले की तरह यहां लॉकडाउन जारी रहेगा.
नई गतिविधि की नहीं होगी अनुमति
मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली समिति ने तय किया कि पहले की ही तरह राज्य में सिर्फ अनाज, आवश्यक वस्तुओं, फल, सब्जी, दवाओं की दुकानें ही खुली रहेंगी. इसके अलावा किसी अन्य गतिविधि को चलाने की अनुमति नहीं दी होगी. इसके अलावा यह भी फैसला लिया गया कि राज्य में बड़ी कड़ाई से लॉकडाउन लागू किया जायेगा. गौरतलब है कि केन्द्र सरकार ने पहली मई को जारी नयी अधिसूचना में कोरोना संक्रमण की स्थिति के मद्देनजर देश में रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन का बंटवारा किया था. साथ ही आवश्यक और व्यावसायिक गतिविधियों को सीमित छूट दी थी जो आज से पूरे देश में लागू हो गयी हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
टेलीविजन
आईपीएल
Advertisement
प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक
Opinion