नई दिल्लीः आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है. बीजेपी का एक छोटा से ले कर बड़ा राजनेता भी ये बात जानता है और सभी के द्वारा अपने अपने तरीके से उनका जन्मदिन भी मनाया जा रहा है. लेकिन झारखंड के एक मंत्री आज जिनका जन्मदिन है उनका क्या नाम है इसे भी नहीं बता पाए.
झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी से जब पूछा गया कि आज देश के पीएम का जन्मदिन है तो ऐसे में आप बधाई के रूप में क्या कहेंगें? मंत्रीजी तो प्रधानमंत्री का नाम तक भूल गए. एक बार में कौन कहे वह दो बार में भी नाम नहीं बता पाए. 2014 में जिसके नाम पर नैया पार हो गई और माह -दो माह में जो नाम फिर पतवार बनेगा, मंत्री महोदय उसे ही भूल गये.
गौरतलब है कि अभी विधानसभा चुनाव आने वाला है. सभी विधायक और मंत्री को गांव-गांव जा कर पांच साल में क्या क्या विकास हुआ उस बारे में बताना है. हालांकि जिस मंत्री को अपने देश के पीएम का नाम तक याद नहीं है उनसे इस चुनाव में बीजेपी जैसी पार्टी को कुछ फायदा मिल पायेगा यह सोचना बेमानी नहीं बल्कि पूरी तरह बेईमानी ही हो सकती है.