नई दिल्ली: झारखंड के रामगढ़ में गोमांस ले जाने के आरोप में कल भीड़ ने अलीमुद्दीन नाम के शख्स की हत्या कर दी थी. अलीमुद्दीन की हत्या के बाद सरकार ने घरवालों को दो लाख का मुआवजा तो दिया लेकिन परिवार हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहा है. पुलिस ने 12 में से 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.


गिरफ्तार आरोपियों में रामगढ़ ज़िला बीजेपी सह-मीडिया प्रभारी नित्यानंद महतो और गौरक्षक दल का संतोष सिंह शामिल है. घटना के बाद से पूरे इलाके में तनाव है. शहर के चप्पे चप्पे पर पुलिस वाले तैनात हैं और पुलिस के अधिकारी गाड़ियों से गश्त लगा रहे हैं. अभी तक किसी की गिरफ्तारी न होने से प्रशासन की भूमिका को लेकर सवाल भी उठ रहे हैं.


हत्या के बाद कहा जा रहा है कि अलीमुद्दीन मांस का कारोबार करता था और मांस लेकर जाते वक्त उसकी हत्या कर दी गई. पुलिस ने मांस को जांच के लिए भेजा है. वहीं अलीमुद्दीन का परिवार कह रहा है कि वो मांस नहीं बल्कि कोयले का कारोबार करता था. फिलहाल मामले की जांच हो रही है.