रांची: झारखंड में पार्टी आधार पर लड़े गए पहले निगम और नगर निकाय चुनावों में बीजेपी ने राज्य की राजधानी रांची समेत सभी पांच निगमों में मेयर और डिप्टी मेयर की सीटों पर जीत दर्ज की है. झारखंड राज्य चुनाव आयुक्त एन एन पांडेय ने बताया कि शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न नगर निकाय चुनावों के लिए मतों की गिनती का काम आज शाम पूरा हो गया. राज्य के सभी पांच नगर निगमों में मेयर और डिप्टी मेयर के पदों पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की.


एनएन पांडेय ने बताया कि राजधानी रांची में नगर निगम चुनावों में बीजेपी की निवर्तमान मेयर आशा लकड़ा ने 149623 वोट प्राप्त कर झारखंड मुक्ति मोर्चा की उम्मीदवार वर्षा गाड़ी को 39616 मतों से पराजित किया. इसी तरह डिप्टी  मेयर के चुनावों में रांची में बीजेपी के निवर्तमान डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने कांग्रेस के राजेश गुप्ता को 33120 मतों से हराकर एक बार फिर यह पद जीत लिया. उन्होंने बताया कि इसी तरह हजारीबाग नगर निगम के चुनावों में मेयर पद पर बीजेपी की रोशनी तिर्की ने कांग्रेस की गुंजा देवी को 7711 वोटों के अंतर से पराजित किया. रोशनी को जहां 35417 मत मिले वहीं गुंजा देवी को 27706 वोट मिले.


डिप्टी मेयर के पद पर बीजेपी के राजकुमार लाल ने 29897 वोट लाकर कर कांग्रेस के आनन्द देव को 6548 वोटों से पराजित किया जिन्हें कुल 23349 वोट मिले. गिरिडीह नगर निगम चुनावों में बीजेपी के सुनील कुमार पासवान ने 30691 वोट लाकर मेयर पद पर कांग्रेस के समीर राज चौधरी को 10096 वोटों से हराया. जबकि डिप्टी मेयर के पद पर भी बीजेपी के उम्मीदवार प्रकाश राम ने कांग्रेस के मोहम्मद इश्तियाक को 3446 वोटों से हराया.


आदित्यपुर के नगर निगम चुनावों में भी मेयर पद के लिए बीजेपी के विनोद श्रीवास्तव ने 18992 वोट लाकर कांग्रेस के योगेन्द्र शर्मा को 7950 वोटों से पराजित किया. आदित्यपुर में डिप्टी मेयर पद के लिए बीजेपी के अमित सिंह ने 24359 वोटों प्राप्त कर झामुमो के मनोज महतो को 10663 मतों से पराजित किया.


झारखंड राज्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि मेदिनी नगर निगम में मेयर पद पर बीजेपी की अरुणा शंकर ने 15944 मत प्राप्त कर निर्दलीय पूनम सिंह को 4543 वोटों से हराया. डिप्टी मेयर पद पर भी बीजेपी के रतन कुमार सिंह 18387 वोट प्राप्त कर विजयी हुए. यहां लड़ाई कांटे की रही क्योंकि रतन यह सीट महज 704 मतों से जीत सके. यहां कांग्रेस के मनोज सिंह को 17683 वोट मिले.