झारखंडः लातेहार के तेतरियाखाड़ कोयला क्षेत्र में नक्सली हमला, कोयले से भरे चार ट्रकों में लगाई आग
झारखंड के लातेहार में नक्सलियों ने बालूमाथ थाना क्षेत्र के तेतरियाखाड़ कोयला क्षेत्र में गोलीबारी की जिसमें कम से कम चार लोग घायल हो गए. नक्सलियों ने कोयले से भरे चार ट्रकों को आग के हवाले कर दिया.
लातेहारः झारखंड के लातेहार जिले में नक्सली बेलगाम हो गए हैं. कल शाम लगभग सात बजे नक्सलियों ने बालूमाथ थाना क्षेत्र के तेतरियाखाड़ कोयला क्षेत्र में गोलीबारी की जिसमें कम से कम चार लोग घायल हो गए. नक्सलियों ने कोयले से भरे चार ट्रकों को आग के हवाले कर दिया.
नक्सली ने की अंधाधुंध गोलीबारी
पुलिस सूत्रों ने बताया कि नक्सलियों की गोलीबारी में चार से पांच लोगों के घायल होने की सूचना मिली हैं. उन्होंने बताया कि शुक्रवार शाम लगभग सात बजे अचानक हथियारबंद लोगों ने आगजनी करते हुए अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी जिससे वहां लोगों में अफरा-तफरी मच गयी.
हमले के बाद फरार हुए नक्सली
उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची लेकिन नक्सली मौके से फरार हो चुके थे और फरार होने से पहले करीब आधे घंटे तक नक्सलियों ने जमकर उत्पात मचाया. उन्होंने बताया कि नक्सलियों के इस हमले में चार गाड़ियां जलकर राख हो गयीं जबकि अन्य गाड़ियों को भी नुकसान हुआ हैं. फिलहाल इस घटना को अंजाम देने वाले नक्सली संगठन के बारे में जानकारी नहीं हो सकी है. पुलिस पूरे इलाके की घेराबंदी कर हमले की जांच में जुटी है.
इसे भी पढ़ेंः भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या में आज से 39वें रामायण मेले का हुआ शुभारंभ
पाकिस्तान का एक और झूठ, सीमा पर UN की गाड़ी पर हमले के दावे के भारत ने किया खारिज