सिमडेगा: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को यहां एस एस बालिका उच्च विद्यालय परिसर में 11वीं राष्ट्रीय महिला जूनियर हॉकी प्रतियोगिता 2021 का उद्घाटन किया है. इस मौके पर सोरेन ने अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम का शिलान्यास करते हुए कहा कि हॉकी को उसकी पराकाष्ठा पर पहुंचाने और खिलाड़ियों को उम्दा संसाधन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से वह स्टेडियम की आधारशिला रख रहे हैं.


यहां आयोजित प्रतियोगिता की गूंज दूर तक जाएगी- मुख्यमंत्री


मुख्यमंत्री सोरेन ने स्टेडियम की आधारशिला रखते हुए कहा, ‘‘यह सुखद क्षण है. यहां आयोजित प्रतियोगिता की गूंज दूर तक जाएगी.’’ मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सरकार अपना अंग बनाकर सीधी नियुक्ति दे रही है. इसके अलावा झारखण्ड के युवाओं को रोजगार से जोड़ने के संकल्प के साथ निरंतर कार्य किया जा रहा है. उसके तहत 79 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपा गया.


मुख्यमंत्री ने कहा कि सब जूनियर टूर्नामेंट का आयोजन कुछ माह पूर्व ही सम्पन्न हुआ. उसके बाद राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है. राज्य के लिए यह सौभाग्य की बात है कि यहां देश भर से हॉकी खिलाड़ी आये हैं। इससे झारखण्ड के खिलाड़ियों को बहुत कुछ सीखने का अवसर मिलेगा.






खेल के लिए भी जाना जाएगा प्रदेश- मुख्यमंत्री


इस प्रतियोगिता में देश भर की 26 टीमें भाग ले रहीं हैं. उन्होंने कहा कि, आने वाले समय में झारखंड सिर्फ खनिज के लिए ही नहीं बल्कि खेल के लिए भी जाना जाएगा और सरकार का संकल्प है कि खेल में जहां भी संभावना है, वहां बढ़ावा दिया जाएगा.


मुख्यमंत्री ने बुधवार को यहां 27 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनने वाली 25 योजनाओं का शिलान्यास और 32 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से तैयार 35 योजनाओं का उद्घाटन किया.


यह भी पढ़ें.


India China News: पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ जारी गतिरोध के बीच अरुणाचल में बोफोर्स तोप तैनात


West Bengal Bypolls: केंद्रीय बलों की 80 कंपनियां होंगी तैनात, चार सीटों पर 30 अक्टूबर को होगी वोटिंग