Jharkhand News: टेरर फंडिग मामले में एनआईए सख्त, बिहार और झारखंड में इन जगहों पर मारी रेड
नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी के एक आला अधिकारी ने बताया की टेरर फंडिंग (Terror Funding) के इस मामले में आज बिहार के चतरा जिले में 6 जगहों पर और रांची में एक जगह पर छापेमारी की गई.
NIA Raid On Maoist Organization: प्रतिबंधित सीपीआई माओवादी संगठन (Maoist Organization) बिहार झारखंड में टेरर फंडिंग के मामले में नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (NIA) ने आज बिहार और झारखंड में सात जगहों पर छापेमारी की. इस छापेमारी के दौरान नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने संदिग्धों के ठिकाने से साढ़े तीन लाख से ज्यादा की नकदी 11 वाहन हथियार और बारूद सहित आपत्तिजनक दस्तावेज आदि सामान बरामद किया है.
नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी के एक आला अधिकारी ने बताया की टेरर फंडिंग (Terror Funding) के इस मामले में आज बिहार के चतरा जिले में 6 जगहों पर और रांची में एक जगह पर छापेमारी की गई. अधिकारी के मुताबिक मामला झारखंड और बिहार के वामपंथी उग्रवाद से प्रभावित राज्यों में भाकपा माओवादी के अलग समूह द्वारा आतंकी फंड जुटाने और मनी लॉन्ड्रिंग से संबंधित है. कुछ स्थानीय लोगों ने आम्रपाली मगध के कोयला क्षेत्र में एक अवैध संचालन समिति का गठन किया जो झारखंड राज्य द्वारा घोषित अवैध संघ के लिए काम कर रही थी.
एनआईए ने कब दर्ज किया था मामला ?
इस प्रतिबंधित संगठन के लोग ठेकेदारों, ट्रांसपोर्टरों और कोयला व्यवसाई आदि से प्रतिबंधित संगठन के नेताओं गोपाल सिंह आदि के लिए अवैध तरीके से धन जुटा रहे थे. यह मामला शुरुआती दौर में बिहार के चतरा जिले के अंतर्गत थाना टंडवा में साल 2016 में दर्ज किया गया था जो बाद में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी को जांच के लिए सौंप दिया गया था. एनआईए ने इस मामले में 16 फरवरी 2018 को विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी.
एनआईए ने कितनी जगहों पर की थी छापेमारी ?
जांच के दौरान इस मामले में महत्वपूर्ण जानकारी मिलने पर नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने आज 7 जगहों पर संदिग्धों के ठिकानों पर छापेमारी की. आला अधिकारी के मुताबिक इस छापेमारी के दौरान 3 लाख 66 हजार रुपए की नगदी 11 वाहन हथियार और बारूद तथा आपत्तिजनक दस्तावेज समेत डिजिटल उपकरण जप्त किए गए हैं. आला अधिकारी के मुताबिक इस मामले में बराबर दस्तावेजों के आकलन का काम किया जा रहा है. जिसके आधार पर जल्दी कुछ लोगों की गिरफ्तारी भी हो सकती है मामले की जांच जारी है.