देवघर: झारखंड पुलिस ने देवघर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापामारी कर 14 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 23 मोबाइल फोन, 37 सिम कार्ड, नौ पासबुक, चार चेकबुक और ग्यारह एटीएम कार्ड बरामद किये हैं.


देवघर के पुलिस अधीक्षक अश्विनी कुमार सिन्हा ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि प्राप्त सूचना के आधार पर टीम ने छापामारी कर 14 लोगों को गिरफ्तार किया.


उन्होंने बताया कि गिरफ्तार साइबर अपराधियों की पहचान राजेश मंडल उर्फ गुड्डू मंडल (28), मुकेश मंडल (23), अमित रजवार (21), गुड्डु रजवार (20), प्रदीप यादव (25), निरंजन यादव (19) पवन ठाकुर (19), अविनाश रजवार (19), चंदन कुमार मंडल (21), कुन्दन मंडल (19), उमेश दास (25), अनिल राणा(19), पंकज कुमार राणा(19) और उत्तम राणा(21) के रूप में हुई है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.


ये भी पढ़ें.


गोरखपुरः पंचायत चुनाव नतीजों से नाराज भीड़ का उग्र प्रदर्शन, पुलिस चौकी में लगाई आग