Naxalites Encounter: झारखंड में सुरक्षाबल नक्सलियों के खिलाफ अभियान में जुटे हुए हैं. इस बीच आईबी और पुलिस की सटीक खुफिया जानकारी के आधार पर झारखंड पुलिस और 209 कोबरा के संयुक्त बलों ने बोकारो जिले में एक अभियान चलाया. इसके तहत आज यानी बुधवार (22 जनवरी 2025) की सुबह हुई मुठभेड़ में अब तक दो नक्सलियों के शव, एक एके-47 राइफल और दो इंसास सहित तीन हथियार बरामद किए हैं.
प्रारंभिक जांच में मारे गए नक्सलियों की पहचान शांति ( एरिया कमांडर) गांव चतरो, थाना खूखरा, जिला गिरिडीह और मनोज, गांव- धावातार, थाना-पीरताड़, जिला- गिरीडीह के रूप में हुई है, जिसका आगे सत्यापन किया जा रहा है. बीते कुछ दिनों से झारखंड में सुरक्षाकर्मियों ने नक्सल विरोधी अभियान तेज कर दिए हैं.
पुलिस ने बरामद किए थे ये हथियार
मंगलवार (21 जनवरी 2025) को पश्चिम सिंहभूम जिले में अभियान के दौरान सुरक्षाकर्मियों ने जंगल से 20 से अधिक देशी आईईडी और 50 से अधिक जिलेटिन की छड़ें बरामद की थी. पुलिस अधिकारी ने बताया था कि ये आईईडी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के संदिग्ध सदस्यों की ओर से नक्सल विरोधी अभियान में लगे सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाने के लिए लगाए गए थे. पश्चिमी सिंहभूम के कोल्हान क्षेत्र में शीर्ष माओवादी नेताओं की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद जिला पुलिस पिछले कुछ महीनों से व्यापक तलाशी अभियान चला रही है.
नक्सलियों पर शिकंजा कस रही पुलिस
नक्सलवाद के खिलाफ चल रहे अभियान ओडिशा और छत्तीसगढ़ के बॉर्डर क्षेत्र में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF), छत्तीसगढ़ के एसओजी (स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप) और ओडिशा पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन चलाकर 14 नक्सलियों को मार गिराया. इस ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने एक करोड़ के इनामी नक्सली जयराम चलपती को भी ढेर कर दिया. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार (21 जनवरी 2025) को कहा कि नक्सल मुक्त भारत के संकल्प और सुरक्षा बलों के संयुक्त प्रयासों से नक्सलवाद आज अंतिम सांस ले रहा है.