पश्चिमी सिंहभूम: पश्चिमी सिंहभूम के टोन्टा थाना क्षेत्र के बाईहातु से पिछले चार माह से लापता तीन बच्चों समेत एक परिवार के पांच लोगों की हत्या का मामला सामने आया है.
संपत्ति को हड़पने की नीयत से पांचों लोगों की हत्या करवाई- पुलिस
कोल्हान क्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक राजीव रंजन सिंह ने बुधवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि परिवार के मुखिया की चाची तुरी लागुरी ने परिवार की अचल संपत्ति को हड़पने की नीयत से पांचों लोगों की कथित रूप से हत्या करवाई. जिसके बाद पांचों शवों को गांव से पांच से छह किलोमीटर दूर घने जंगल में ले जाकर जला दिया. उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में मृतकों के रिश्तेदारों समेत गांव के 10 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया.
आरोपियों ने स्वीकार किया अपना जुर्म- पुलिस
सिंह ने बताया कि मृतक कैरा लागुरी (30) की चाची ने कथित रूप से उसकी संपत्ति हासिल करने की नीयत से अन्य ग्रामीणों के साथ मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया. उन्होंने बताया कि कैरा लागुरी, उसकी 25 वर्षीय पत्नी मेंजो लागुरी और उनके तीन बच्चे इस वर्ष 18 जुलाई से लापता थे. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ के दौरान अपना अपराध स्वीकार कर लिया है.
यह भी पढ़ें.
दिल्ली में नहीं रुक रहा कोरोना का विस्फोट, बीते एक दिन में हुई 99 लोगों की मौत