Jharkhand Politics News: इस समय पूरे देश की निगाहें झारखंड की सियासत पर टिकी हुई हैं. पल-पल हालात बदल रहे हैं और सूचनाओं का बाजार गर्म है. इसी बीच रायपुर (Raipur) के मेफेयर रिसॉर्ट के बाहर हलचल तेज है. विधायकों ने रिसॉर्ट के बाहर से प्रेस कॉन्फ्रेंस की और तमाम सवालों के जवाब दिए और अपनी बात भी रखी. 'हम लोग अपने पैसे खर्च कर रहे हैं'


प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विधायकों ने कहा कि हमारी सरकार पूरी मजबूती से कैबिनेट (Jharkhand Cabinet) में झारखंड के हित में फैसले ली रही है. विधायकों ने कहा कि झारखंड का केंद्र पर जीएसटी (GST) का लाखों-करोड़ों रुपया बकाया है. हम ना तो छत्तीसगढ़ सरकार (Chattisgarh Government) की खा रहे हैं और ना ही झारखंड सरकार की. हम लोग अपने बलबूते सब कर रहे हैं. हम अपना पैसा खर्च कर रहे हैं.


क्या हेमंत सोरेन देंगे इस्तीफा?


आज दिन भर ये खबरें आईं कि हेमंत सोरेन (Hemant Soren) इस्तीफा दे सकते हैं. इस मुद्दे पर भी विधायकों ने अपनी प्रतिक्रिया दी. विधायकों ने कहा कि चैनलों में चल रहा है कि सीएम ने रिजाइन कर दिया, इसीलिए हम लोग यहां पीसी करने के लिए आए हैं.


'इस देश में लोकतंत्र को खत्म किया जा रहा है'


विधायकों ने इशारों ही इशारों में बीजेपी को भी घेरा. उन्होंने कहा कि अगर आपके घर में चोरी का डर होगा तो दरवाजा और ताला मजबूत करेंगे कि नहीं. विधायकों ने कहा कि कई सारे तंत्रों को इस्तेमाल करके इस देश में लोकतंत्र को खत्म किया जा रहा है. कोई कह दे निजाम से, हमारी दोस्ती है अवाम से.


मीट-शराब के सवाल पर ये बोले विधायक


कुछ दिन पहले बीजेपी (BJP) ने ये आरोप लगाया था कि विधायकों को मीट खिलाया जा रहा है और शराब पिलाई जा रही है. इस सवाल पर भी विधायकों ने चुप्पी तोड़ी. उन्होंने कहा, 'क्या आप लोगों ने बीजेपी से यह सवाल पूछा कि वो लोग असम क्यों गए थे.'


यूपीए नेताओं ने राज्यपाल को दिया ज्ञापन


गौरतलब है कि झारखंड में राजनीतिक उठापटक के बीच झारखंड से विधायकों को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर शिफ्ट किया गया है. विधायकों को नया रायपुर के मेफेयर रिसॉर्ट में ठहराया गया है. इसके अलावा, आज यूपीए (UPA) के एक प्रतिनिधिमंडल ने झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस (Ramesh Bais) से मुलाकात की. यूपीए के नेताओं ने गर्वनर से कहा कि वह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को विधायक के तौर पर अयोग्य ठहराए जाने के संबंध में चुनिंदा तरीके से तथ्यों को लीक किए जाने से स्तब्ध हैं. यूपीए के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को ज्ञापन भी दिया है. 


ये भी पढ़ें- Ravi Kishan: टीबी के खिलाफ जागरूकता फैलाएंगे सांसद रवि किशन, स्वास्थ्य मंत्रालय ने बनाया ब्रांड एंबेसडर


ये भी पढ़ें- Jharkhand Crisis: 'राजभवन से झूठी अफवाह के कारण अराजकता पैदा हो रही है', UPA के नेताओं ने गर्वनर से की शिकायत