Jharkhand Political Crisis: संसद में गूंजा झारखंड का सियासी घमासान, हेमंत सोरेन पर कार्रवाई के विरोध में विपक्षी दलों का हंगामा
Jharkhand Crisis Live Blog: हेमंत सोरेन ने बुधवार (31) को ईडी की पूछताछ के बाद राजभवन जाकर इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद ईडी ने जमीन घोटाला प्रकरण में हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर लिया था.
LIVE
Background
Jharkhand Political Crisis Live Blog Update: झारखंड में मचा सियासी घमासान अब संसद तक पहुंच गया है. विपक्षी दल हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी की निंदा कर रहे हैं. शुक्रवार (2 फरवरी) को विपक्ष ने ईडी की कार्रवाई और हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी को लेकर संसद में जमकर हंगामा किया. दरअसल, पिछले 5 दिनों से झारखंड में सियासी उठापटक ने हर किसी का ध्यान खींचा है.
हेमंत सोरेन ने बुधवार (31) को ईडी की पूछताछ के बाद राजभवन जाकर इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद ईडी ने हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर लिया था. जमीन घोटाला प्रकरण में सोरेन 15वें आरोपी हैं. इनसे पहले ईडी 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.
आज सीएम की शपथ लेंगे चंपई सोरेन
हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद उनकी पत्नी के मुख्यमंत्री बनने की चर्चा थी, लेकिन अचानक चंपई सोरेन का नाम आगे आया और उन्हें झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस के विधायकों ने विधायक दल का नेता चुनकर सीएम के लिए आगे किया. झारखंड के राज्यपाल ने भी उन्हें मुख्यमंत्री नामित किया. वह शुक्रवार (2 फरवरी) को शपथ लेंगे.
ये भी पढ़ें
Paytm Services: दूसरे दिन भी 20 पर्सेंट गिरा पेटीएम का शेयर, फाउंडर विजय शर्मा ने अब दिलाया ये यकीन
Jharkhand Politics: हेमंत सोरेन से पहले 14 लोग हो चुके हैं गिरफ्तार
जमीन घोटाला केस में एक आईएएस अधिकारी और दो व्यापारियों सहित 14 लोगों को ईडी ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. 2011 बैच के आईएएस अधिकारी छवि रंजन भी इस मामले में ईडी की गिरफ्त में हैं. रंजन राज्य के समाज कल्याण विभाग के निदेशक और रांची के उपायुक्त के रूप में कार्यरत थे.
Jharkhand Politics: इन दो मामलों की जांच कर रही है पुलिस
जांच एजेंसी दो प्रमुख मामलों की जांच कर रही है, जिसमें राज्य की राजधानी में अवैध खनन और जमीन घोटाला शामिल है. जमीन घोटाले का मामला सेना के कब्जे वाली जमीन की खरीद-बिक्री से जुड़ा हुआ है. फर्जी नाम-पता के आधार पर झारखंड में सेना की जमीन की खरीद-फरोख्त हुई. इस सिलसिले में रांची नगर निगम ने एफआईआर दर्ज करवाई थी. ईडी ने उसी एफआईआर के आधार पर प्रवर्तन मामले की सूचना रिपोर्ट (ECIR) दर्ज करके जांच शुरू की थी. इसके अलावा ईडी 2022 से राज्य में अवैध खनन से हुई आय के 100 करोड़ रुपये की जांच कर रही है.
Jharkhand Politics: क्यों गिरफ्तार हुए हेमंत सोरेन?
ईडी जिस मामले में हेमंत सोरेन पर कार्रवाई कर रही है, वह जमीन और खनन घोटाला से जुड़ा है. सोरेन को इसी मामले में मनी लॉन्ड्रिंग निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की धारा 50 के तहत जांच के संबंध में 10 समन जारी किए गए. इसके बाद भी हेमंत नहीं हो रहे थे पेश.