Jharkhand: झारखंड में सियासी संकट बरकरार! CM हेमंत सोरेन ने लगातार दूसरे दिन बुलाई UPA विधायकों की बैठक
Jharkhand Politics: हेमंत सोरेन का विधायकों से मिलने का सिलसिला आज फिर से शुरू होगा. इससे पहले शुक्रवार को भी सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) दो बार गठबंधन के सभी विधायकों से मिले थे.
![Jharkhand: झारखंड में सियासी संकट बरकरार! CM हेमंत सोरेन ने लगातार दूसरे दिन बुलाई UPA विधायकों की बैठक Jharkhand Politics CM Hemant Soren Meeting With UPA MLA Again Jharkhand: झारखंड में सियासी संकट बरकरार! CM हेमंत सोरेन ने लगातार दूसरे दिन बुलाई UPA विधायकों की बैठक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/27/6428755d41a5f7bcd915efa463e8b0561661572211868282_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hemant Soren MLA Meeting: झारखंड में सियासी संकट के बीच बैठकों का दौर जारी है. प्रदेश में हालिया राजनीतिक घटनाक्रम के बीच लगातार दूसरे दिन यूपीए विधायकों (UPA MLA Meeting) की बैठक बुलाई गई है. सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) की विधायकों के साथ ये तीसरी बैठक होने जा रही है. बैठक हेमंत सोरेन के आवास पर सुबह 11 बजे होगी.
सीएम हेमंत सोरेन के साथ शुक्रवार की बैठक में कांग्रेस (Congress) के तीन विधायक और जेएमएम (JMM) के तीन विधायक शरीक नहीं हो पाए थे. कांग्रेस के तीन विधायक कोलकाता में जमानत पर है, लेकिन उन्हें कोलकाता छोड़ने की इजाजत नहीं है. बैठक से ज़्यादा इसे मिलना जुलना कह सकते हैं क्योंकि इनमें अनौपचारिक बातें ही होती हैं. बताया जा रहा है कि सीएम हेमंत सोरेन सभी विधायकों को एकजुट बनाए रखने के लिए ये कवायद कर रहे हैं.
सोरेन पर लाभ के पद पर होने का आरोप
गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने गुरुवार को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) पर लाभ के पद पर होने के आरोपों पर अपनी सिफारिश राज्यपाल (Jharkhand Governor) को भेजी थी, जिसमें चुनाव आयोग (EC) ने हेमंत सोरेन की विधानसभा सदस्यता रद्द करने की भी सिफारिश की है. हालांकि गुरुवार को सीएम दफ्तर की ओर से कहा गया था कि इस संबंध में उन्हें कोई पत्र नहीं मिला. उधर, झारखंड विधानसभा में नेता विपक्ष बाबूलाल मरांडी का कहना है हेमंत सोरेन को सीएम की कुर्सी पर रहने का कोई अधिकार नहीं है. उन्होंने दावा किया कि सीएम हेमंत सोरेन भ्रष्टाचार में लिप्त रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
Ghulam Nabi Azad: कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद अब क्या होगा गुलाम नबी आजाद का अगला कदम? जानें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)