Nishikant Dubey Targets JMM: कथित जमीन घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पूछताछ कर रहा है. इस बीच राज्य में सियासी सरगर्मियां भी बढ़ गई हैं. इस मामले पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद निशिकांत दुबे ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) में आंतरिक कलह का दावा किया है.
सीएम हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी की स्थिति में उनकी पत्नी कल्पना सोरेन को सीएम बनाए जाने की अटकलों पर उन्होंने बुधवार (31 जनवरी) को न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा, "वह (हेमंत सोरोन) अपनी पत्नी कल्पना सोरेन को सीएम बनाना चाहते हैं, लेकिन उनके घर में फूट पड़ गई है. 29 में 18 विधायक उनकी पत्नी के पक्ष में नहीं हैं."
वसंत सोरेन को सीएम बनाना चाहते हैं विधायक
उन्होंने कहा कि जेएमएम के 18 विधायक चाहते हैं कि वसंत सोरेन सीएम बनें. पार्टी की यह टूट दिखाती है कि यह नेता भ्रष्टाचारी के साथ नहीं रहने चाहते हैं. उन्होंने संघर्ष के साथ इस पार्टी को बनाया है. ऐसा लगता है कि झारखंड का भविष्य उज्जवल होने वाला है.
बीजेपी सांसद ने कहा कि हेमंत सोरेन को अब राज्यपाल महोदय की याद आ रही है. मुख्यमंत्री आवास से सभी विधायकों को 5 बस में बैठाकर राजभवन भेजने की तैयारी हो रही है.
'ईडी के अधिकारियों पर केस दर्ज'
निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट भी की. इस पोस्ट में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ईडी के अधिकारियों के ऊपर अपने ST होने का हवाला देकर केस दर्ज किया. उन्होंने हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी SC/ST कानून ना आपने पढ़ा ना आपके अधिकारियों ने आप किसी कीमत पर आप केस नहीं दर्ज कर सकते. मूर्खता की पराकाष्ठा देखना है तो झारखंड आइए.
'हाईकोर्ट के जजों को डराने का प्रयास'
इससे पहले उन्होंने सोरेन पर हाई कोर्ट के जजों पर दबाव डालने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा, "सूत्रों के अनुसार ईडी की पूछताछ से बचने के लिए सीएम हेमंत सोरेन झारखंड हाईकोर्ट के जजों को दबाव,डराने और मैनेजमेंट का प्रयास कर रहे हैं. मुख्यमंत्री जी यह न्याय पालिका है, कानून का राज है, सीधे प्रश्नों का जवाब दीजिए.
मोरहाबादी में जमा हुए पार्टी कार्यकर्ता
उधर JMM कार्यकर्ता और हेमंत सोरेन के समर्थक मोरहाबादी में जमा हो गए. इसके बाद खबर आई कि झारखंड में अगर कल्पना सोरेन को मुख्यमंत्री बनाया गया तो आलमगीर आलम और चंपई सोरेन को उपमुख्यमंत्री बनाया जा सकता है.