Jharkhand Politics: एक तरफ दुमका के अंकिता हत्याकांड और चतरा कांड के बाद झारखंड के लोगों में गुस्सा है और जमकर प्रदर्शन हो रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ सरकार पिकनिक मोड से बाहर नहीं आ रही है. सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के विधायक रायपुर के आलीशान होटल में शाही मेहमानवाजी का लुत्फ उठा रहे हैं. जिससे लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर है, वहीं विपक्ष भी इस मुद्दे पर सोरेन सरकार को जमकर फटकार लगा रहा है. विपक्ष का कहना है कि जहां एक तरफ राज्य की कानून व्यवस्था चरमरा गई है, वहीं सीएम सोरेन विधायकों के साथ पार्टी कर रहे हैं. 


फिलहाल झारखंड में यही लग रहा है कि जो कुछ भी हो, पहले हेमंत सोरेन अपनी सरकार बचाने की फिराक में हैं. इसके लिए वो विधायकों को कभी पिकनिक पर तो कभी फाइव स्टार होटल में ले जा रहे हैं. फिलहाल 31 विधायकों को रांची से रायपुर भेज दिया गया है. हेमंत सोरेन को डर है कि कहीं उनके बीच से कोई एकनाथ शिंदे न पैदा हो जाए, जिसके चलते वो किसी भी हाल में विधायकों को अलग नहीं करना चाहते हैं. 


विधायकों के लिए शाही इंतजाम
हेमंत सोरेन के विधायकों के ठहरने के लिए रायपुर के मेफेयर रिजॉर्ट में शाही इंतजाम किए गए हैं. मिली जानकारी के मुताबिक मेफेयर रिजॉर्ट के 47 कमरे बुक किए गए हैं. 47 कमरों का एक दिन का किराया 2 लाख 35 हजार है. खाने-पीने पर आने वाले खर्च को अलग से देना होगा. विधायकों के इस शाही अंदाज को लेकर विपक्ष हेमंत सोरेन को घेरने का कोई भी मौका हाथ से नहीं जाने दे रहा है. 


विपक्ष के निशाने पर सोरेन सरकार
झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास ने कहा कि, एक ओर झारखंड के आदिवासी, दलित, बहन-बेटियां हेमंत सरकार के कुशासन से कराह रही हैं, दूसरी ओर सरकार मौज मस्ती में मगन है. इन्हें न तो अंकिता की वेदना सुनाई दी, न महादलित परिवारों का दर्द दिखेगा और न ही बलात्कार की शिकार आदिवासी बेटी की सिसकियां सुनाई देगी. 


बीजेपी नेता निशिकांत दुबे ने कहा कि, दुमका में अंकिता को जिंदा जलाकर मार डाला गया है. सोरेन सरकार ने 10 लाख का मुआवाजा देकर खानपूर्ति कर दी. वहीं दूसरी ओर अपनी सरकार बचाने के लिए हेमंत सोरेन पानी की तरह पैसा बहा रहे हैं. 


दारू-मुर्गा खिलाने का आरोप
हेमंत सोरेन के विधायक रायपुर के मेफेयर रिजॉर्ट में ठहरे हुए हैं. विधायकों से मिलने के लिए छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल भी यहां पहुंचे थे, जिसके बाद बघेल की इस मुलाकात पर छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमण सिंह ने निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, भूपेश जी कान खोलकर सुन लीजिए! छत्तीसगढ़ अय्याशी का अड्डा नहीं है, जो छत्तीसगढ़ियों के पैसे से झारखंड के विधायकों को दारू-मुर्गा खिला रहे हैं. असम, हरियाणा के बाद अब झारखंड के विधायको का डेरा, इन अनैतिक कार्यों के लिए छत्तीसगढ़ महतारी आपको कभी माफ नहीं करेगी.


बता दें कि झारखंड के दुमका में 12वीं क्लास में पढ़ रही अंकिता को एक युवक ने पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया. कुछ दिन अस्पताल में इलाज चला, लेकिन आखिर में अंकिता ने दम तोड़ दिया. शाहरुख नाम के युवक ने अंकिता पर उससे बात करने का दबाव बनाया, लेकिन जब अंकिता ने इनकार किया तो वो वहशीपन पर उतर आया. 


वहीं इस घटना पर बवाल थमा भी नहीं था कि झारखंड के चतरा जिले में एसिड अटैक का मामला सामने आ गया. बताया गया कि यहां भी सोते हुए नाबालिग लड़की पर एसिड फेंका गया. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया, वहीं पीड़िता को अब सरकार की तरफ से एयर एंबुलेंस से दिल्ली भेजा जा रहा है. 


ये भी पढ़ें - 


Explained: कभी फाइव स्टार रिजॉर्ट तो कभी पिकनिक, जानें कब-कब दिखी इंडियन पॉलिटिक्स की 'डर्टी पिक्चर'


Ganesh Chaturthi: बेंगलुरु के ईदगाह मैदान में ही मनाया जाएगा गणेश उत्सव, कर्नाटक HC ने शर्तों के साथ दी इजाजत